ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 'पड़ोसी राज्यों से होती है अवैध शराब की तस्करी, चौकियां बनाकर कंट्रोल करने की कोशिश'

छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ETV भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'पिछली सरकारों ने आबकारी विभाग से खूब कमाया है'.

INTERVIEW OF MINISTER KAWASI LAKHMA
मंत्री कवासी लखमा EXCLUSIVE
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 10:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ETV भारत से बस्तर और सरगुजा में उद्योग लगाने के साथ प्रदेश में अवैध शराब की आवक को लेकर बात की. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लखमा ने कहा कि पड़ोस के राज्यों से अवैध शराब बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती रही है. इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने चौकियां लगाई हैं, जिससे फायदा हुआ है. हालांकि इस दिशा में और काम करने की जरूरत है.

मंत्री कवासी लखमा से खास बातचीत

'आबकारी विभाग को पारदर्शी बनाने का काम'

आबकारी मंत्री कवासी लखमा कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में बीते सरकारों में जिस तरह से आबकारी विभाग कमाई का अड्डा बना रहा है उसे अब पारदर्शी करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शराब की ओवर रेटिंग पर कंट्रोल करने के लिए कॉलिंग नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ ही किसी तरह के ओवररेटिंग मिलने पर आ रही शिकायतों पर तत्काल निराकरण करते हुए दोषियों को लगातार कार्रवाई करके दंडित किया जा रहा है. इसके लिए खुद मंत्री तक लोग शिकायत कर सकते हैं. लखमा ने कहा कि आबकारी विभाग में किसी तरह की शिकायतों और गड़बड़ियों के लिए विशेष उड़नदस्ता भी बनाया गया है.

'बस्तर और सरगुजा में उद्योगों को बढ़ावा'

ETV भारत से उद्योग मंत्री कवासी लखमा कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. औद्योगिक नीति में भी छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योगों को न केवल सब्सिडी दरों पर जमीन उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि बिजली में भी उन्हें छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं इसलिए बस्तर और सरगुजा जैसे दूरांचल इलाकों में सरकार छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है. तेंदूपत्ता और वनौषधियों जैसी चीजों को प्रमोट करने के लिए सरकार विशेष पैकेज बनाकर काम कर रही है.

पढ़ें-'बीजेपी का बारदाना पीएम मोदी को भेजेंगे, कहेंगे 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदें धान'

'छत्तीसगढ़ में मंदी का असर कम'

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विश्व भर में इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिले हैं. देश के कई राज्यों में मंदी रही लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका असर कम रहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की वजह से ही मरवाही में कांग्रेस को विशाल जीत मिली है. लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यों पर जनता ने भरोसा जताया है इसलिए मरवाही में जीत मिली है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ETV भारत से बस्तर और सरगुजा में उद्योग लगाने के साथ प्रदेश में अवैध शराब की आवक को लेकर बात की. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लखमा ने कहा कि पड़ोस के राज्यों से अवैध शराब बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती रही है. इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने चौकियां लगाई हैं, जिससे फायदा हुआ है. हालांकि इस दिशा में और काम करने की जरूरत है.

मंत्री कवासी लखमा से खास बातचीत

'आबकारी विभाग को पारदर्शी बनाने का काम'

आबकारी मंत्री कवासी लखमा कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में बीते सरकारों में जिस तरह से आबकारी विभाग कमाई का अड्डा बना रहा है उसे अब पारदर्शी करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शराब की ओवर रेटिंग पर कंट्रोल करने के लिए कॉलिंग नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ ही किसी तरह के ओवररेटिंग मिलने पर आ रही शिकायतों पर तत्काल निराकरण करते हुए दोषियों को लगातार कार्रवाई करके दंडित किया जा रहा है. इसके लिए खुद मंत्री तक लोग शिकायत कर सकते हैं. लखमा ने कहा कि आबकारी विभाग में किसी तरह की शिकायतों और गड़बड़ियों के लिए विशेष उड़नदस्ता भी बनाया गया है.

'बस्तर और सरगुजा में उद्योगों को बढ़ावा'

ETV भारत से उद्योग मंत्री कवासी लखमा कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. औद्योगिक नीति में भी छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योगों को न केवल सब्सिडी दरों पर जमीन उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि बिजली में भी उन्हें छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं इसलिए बस्तर और सरगुजा जैसे दूरांचल इलाकों में सरकार छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है. तेंदूपत्ता और वनौषधियों जैसी चीजों को प्रमोट करने के लिए सरकार विशेष पैकेज बनाकर काम कर रही है.

पढ़ें-'बीजेपी का बारदाना पीएम मोदी को भेजेंगे, कहेंगे 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदें धान'

'छत्तीसगढ़ में मंदी का असर कम'

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विश्व भर में इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिले हैं. देश के कई राज्यों में मंदी रही लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका असर कम रहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की वजह से ही मरवाही में कांग्रेस को विशाल जीत मिली है. लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यों पर जनता ने भरोसा जताया है इसलिए मरवाही में जीत मिली है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.