ETV Bharat / state

Amit jogi Meets Telangana CM KCR: अमित जोगी की केसीआर से मुलाकात, चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:31 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी ने सीएम केसीआर से शिष्टाचार मुलाकात की. पार्टी नेताओं के साथ प्रगति भवन पहुंचे अमित जोगी ने सीएम केसीआर के साथ लंबी बैठक की.

Amit jogi Meets Telangana CM KCR
अमित जोगी की केसीआर से मुलाकात

रायपुर/हैदराबाद: जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे ने केसीआर के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, जोगी ने सीएम केसीआर के साथ तेलंगाना के विकास, देश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम और राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की. वह भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे. जिसे केसीआर ने उन्हें समझाया. राष्ट्रीय राजनीति में वैकल्पिक राजनीतिक ताकतों की जरूरत महसूस करने वाले जोगी ने बीआरएस राष्ट्रीय पार्टी के गठन का स्वागत किया.

केसीआर देश के लिए बने हैं रोल मॉडल : केसीआर ने कम समय में तेलंगाना शासन को देश के लिए एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है. तेलंगाना को कल्याण और विकास के क्षेत्र में देश के सामने लाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए केसीआर को अमित जोगी ने बधाई दी. अमित जोगी ने केसीआर को अपने पिता की आत्मकथा भी भेंट की.

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल : जनता कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीन विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. अमित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य में पार्टी का विस्तार करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- अमृत काल में देश का ऐतिहासिक विकास, कथन को सीएम भूपेश ने बताया असत्य

कौन थे अजीत जोगी : अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे. वो कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक थे. लेकिन बाद में कांग्रेस और अजीत जोगी के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बना ली थी. अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं. अजीत जोगी की पार्टी ने पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर परचम लहराया था. जिसमें से अब केवल तीन ही सीट पार्टी के पास रह गईं हैं.

रायपुर/हैदराबाद: जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे ने केसीआर के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, जोगी ने सीएम केसीआर के साथ तेलंगाना के विकास, देश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम और राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की. वह भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे. जिसे केसीआर ने उन्हें समझाया. राष्ट्रीय राजनीति में वैकल्पिक राजनीतिक ताकतों की जरूरत महसूस करने वाले जोगी ने बीआरएस राष्ट्रीय पार्टी के गठन का स्वागत किया.

केसीआर देश के लिए बने हैं रोल मॉडल : केसीआर ने कम समय में तेलंगाना शासन को देश के लिए एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है. तेलंगाना को कल्याण और विकास के क्षेत्र में देश के सामने लाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए केसीआर को अमित जोगी ने बधाई दी. अमित जोगी ने केसीआर को अपने पिता की आत्मकथा भी भेंट की.

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल : जनता कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीन विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. अमित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य में पार्टी का विस्तार करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- अमृत काल में देश का ऐतिहासिक विकास, कथन को सीएम भूपेश ने बताया असत्य

कौन थे अजीत जोगी : अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे. वो कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक थे. लेकिन बाद में कांग्रेस और अजीत जोगी के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बना ली थी. अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं. अजीत जोगी की पार्टी ने पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर परचम लहराया था. जिसमें से अब केवल तीन ही सीट पार्टी के पास रह गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.