रायपुर: राजधानी रायपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक किन्नर की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 11.30 बजे की है. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और डेड बॉडी रिकवर कर पंचनामा किया. पुलिस मामले दर्ज कर आगे का कार्रवाई में जुटी है. यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
मोबाइल के चक्कर में गई जान: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "यह घटना रायपुर के कुरकुरा रेलवे फाटक की है. ट्रेन में मौजूद आईविटनेस ने बताया कि किन्नर के पास एक मोबाइल था. मोबाइल ट्रेन से नीचे गिर गया था, जिसे उठाने के चक्कर में वह ट्रेन के नीचे गए. ट्रेन की चपेट में आने से किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई."
बिलासपुर का रहने वाली थी किन्नर: खमतराई थाना पुलिस के अनुसार मृतक किन्नर की पहचान उमेश सूर्यवंशी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिलासपुर निवासी हैं. सोमवार थाने में सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और डेड बॉडी रिकवर करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हादसे की मुख्य वजह किन्नर की लापरवाही बताई जा रही है. ट्रेन से मोबाइल गिरने के बाद उसे उठाने की कशमकश के बीच यह हादसा हुआ है. रेल में सफर के दौरान अक्सर देखा जाता है कि लोग जानबूझकर लापरवाही बरतते हैं और गेट पर खड़े रहते हैं, जिसके चलते हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके लोग नियमों को ताक पर रखते हुए लपरवाह बने रहते हैं.