रायपुर: छत्तीसगढ़ जहां के आदिवासी अंचलों के बच्चे कमाल करते हैं. ऐसा प्रदेश जो नक्सल प्रभावित है लेकिन वहां के बच्चे भी किसी 'हीरे' से कम नहीं हैं. ऐसा प्रदेश जहां के अधिकारियों ने अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करा कर अच्छी पहल की है. ऐसा प्रदेश जो तेजी से देश के नक्शे पर अपनी खूबियों के लिए उभर रहा है.
इसी प्रदेश की शिक्षा, शिक्षक, विद्यार्थी और विद्यालयों के हाल से हम आपको रूबरू कराएंगे अपने नए अभियान 'आओ चलें स्कूल' में. इसमें राज्य से कुछ बेहतरीन तस्वीरें होंगी तो कुछ खामियों की. कुछ ऐसे स्कूलों के किस्से होंगे जिन्होंने कमाल किया होगा, तो कुछ ऐसे स्कूल जहां जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्चों का अक्षरज्ञान अधूरा होगा.
इस अभियान में हम आपको सकारात्मक तस्वीरों से रूबरू कराएंगे तो नकारात्मक तस्वीरों के जरिए सवाल भी उठाएंगे. प्रदेश के हर कोने के विद्यालयों और उनकी दशा की खबर आपको ETV भारत पर मिलेगी.