रायपुर: बिरगांव सहित प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय चुनाव में 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है. 23 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बिरगांव में इसको लेकर भाजपा, कांग्रेस, जनता कांग्रेस समेत सभी पार्टियां रैली निकाल रही है और जनसभाएं भी कर रही है. इन जनसभाओं और रैलियों में भारी संख्या में लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. बिरगांव चुनाव में इस बार क्या होगा है? किन मुद्दों को लेकर जनता अपना मतदान करेगी. इस बारे में ईटीवी भारत ने कुछ स्थानीय निवासियों से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
यह भी पढ़ें: Congress Manifesto 2021: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी हुआ घोषणापत्र, ये हैं प्रमुख घोषणाएं
बिरगांव का विकास अभी भी अधूरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरगांव को बने हुए 18 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी यहां की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हुई है. हर साल हम यही उम्मीद करके वोट देते हैं कि पार्षद या विधायक बनेंगे, वह हमारी बुनियादी जरूरतें पूरा करेंगे. लेकिन क्षेत्र की बुनियादी जरुरतें पूरी नहीं हो पाती है.
मुद्दे पर होगी वोटिंग
कुछ लोगों ने बताया कि रोड बने हुए काफी समय हो गया है, लेकिन पानी की पाइप लाइन अभी तक नहीं बिछी है. अभी भी हमें गंदे पानी से काम चलाना पड़ रहा है. गर्मी के समय पूरे बोर सूख जाते हैं. टैंकर से पानी मंगाना पड़ता है. उसके बावजूद भी पानी नहीं आ पाता. कई-कई दिन ऐसे हो जाते हैं जब हमें बिना पानी के काम चलाना पड़ता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम वोट देंगे.