रायपुर: 'हमें महफूज रखने वालों, हमें बेफिक्र रखने वालों, हमारा बंधन कबूल कीजिए, हमारी राखी कबूल कीजिए.' हमारी सुरक्षा में तैनात जवान न जाने कितने सुखों और सुकूनभरे पलों की कुर्बानी देते हैं. तीज-त्योहारों पर अपने घर से दूर हमारी खुशियों के लिए जवान डटे रहते हैं. इसीलिए ETV भारत ने छोटी सी कोशिश की उन्हें धन्यवाद कहने की.
ETV भारत ने सीआरपीएफ के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. ETV भारत की तरफ से आयोजित कार्यक्रम 'रक्षासूत्र' में सीआरपीएफ 65वीं बटालियन के 200 जवानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम बाराडेरा चंदखुरी में आयोजित किया गया था. जवानों ने अपनी भावनाएं हमारे साथ शेयर की.
राखी बंधवाकर खुश नजर आए जवान
इस कार्यक्रम में आनंद मार्ग हाईस्कूल की बच्चियों ने जवानों को राखी बांधी. साथ ही ब्रम्हकुमारी आश्रम की दीदियों ने जवानों को राखी बांध असल मायने में रक्षा करने वाला बताया. जवानों को राखी बांधकर लड़कियां काफी खुश नजर आईं.
जवानों ने अपने घर-परिवार को किया याद
जवानों की कलाई में जब छोटी-छोटी बच्चियों ने राखी बांधी उस दौरान जावनों ने अपने घरों को याद किया, वहीं कुछ ऐसे पल आए जब जवान घर को याद कर भावुक हो गए. अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर जवान बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहनों से राखी तो नहीं बनवा पाए, लेकिन इन छोटी बहनों ने हमें राखी बांध बहनों की कमी पूरी कर दी.
ETV भारत को दिया धन्यवाद
घरों से दूर रहने वाले जवानों ने ETV भारत को धन्यवाद दिया कि वे घर से दूर रहकर भी परिवार के बीच रहकर रक्षाबंधन त्योहार मना पाए. वहीं कुछ जवान ऐसे भी थे, जिनकी कलाइयों पर सालों बाद राखी सजी थी.
रक्षाबंधन के मधुर गीतों के बीच बच्चियों ने जवानों को राखी बांधी. एक तरफ जहां जवान राखी बंधवाकर खुश थे, तो दूसरी तरफ छात्राओं ने खुद को बेहद भाग्यशाली बताया कि वे जवानों को राखी बांध पाईं.