रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई है. पहले प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 11 थी. बुधवार को रायपुर में दो और दुर्ग में एक और स्वाइन फ्लू का मरीज मिला. जिससे अब स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 14 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना और स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर गाइडलाइन भी जारी है. अब स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के काम में लग गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के पहचान में देरी पर जताई चिंता: स्वाइन फ्लू के केस में चिंता की बात यह है कि लोगों के संक्रमण की पहचान देर हुई है. इसमें मरीजों की तरफ से भी देरी की बात सामने आ रही है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. स्वाइन फ्लू के मरीजों की जानकारी अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग को देर हुई. अब स्वास्थ्य विभाग का टास्क इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना है
क्या है स्वाइन फ्लू बीमारी: स्वाइन फ्लू सामान्य इंफ्लूएंजा यानी सर्दी जुकाम जैसे लक्षणों वाली बीमारी होती है. यह ज्यादातर संक्रमण से फैलता है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि यह संक्रमण तीन दिन से ज्यादा होता है. स्वाइन फ्लू में सबसे ज्यादा मरीजों को सांस की समस्या का सामना करना पड़ता है. यह बीमारी बच्चों और महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है. इस बीमारी में ज्यादातर वो लोग खतरें में रहते हैं जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी हो.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मंकीपॉक्स, स्वाइन फ्लू, कोरोना को लेकर अलर्ट जारी
अगर ये लक्षण दिखे तो डॉक्टर्स से करें संपर्क: अगर आपको तीन दिनों से अधिक दिन तक बुखार आ रहा हो और सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, थकान, भूख की कमी और उल्टी के लक्षण महसूस हो रहे हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आपको ऐसी सूरत में अस्पताल में जाकर चेकअप करवाना चाहिए.
बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 501 मरीजों की पहचान: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 4.34% रही. आज प्रदेश में हुए 11 हजार 539 सैंपलों की जांच में 501 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के 28 जिलों से 501 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. प्रदेश के आज सभी जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज 1 की मौत कोरोना से हुई है. जबकि टोटल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3327 है.