रायपुर: रायपुर में रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. फाफाडीह स्थित वॉल्टियर रेल लाइन पर सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर को इंजन ने ठोकर मार दी. ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली लगभग 3 फीट तक अंदर घुस गई. जिसे गैस कटर से काटकर इंजन से अलग किया गया. इंजन और ट्रैक्टर के इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. एक बड़ा हादसा होने से टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर गिट्टी और दूसरी निर्माण सामग्री लेकर पहुंचा हुआ था, तभी अचानक ट्रेन का इंजन उस पटरी पर पहुंचा और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
ट्रैक्टर से टकराया इंजन: रायपुर में वॉल्टियर लाइन में नई रेल लाइन का काम किया जा रहा है. इस वजह से रायपुर में 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 60 से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. हर रोज राजधानी के रेलवे स्टेशन से लगभग 110 ट्रेनों की आवाजाही होती है. सोमवार को नए रेलवे ट्रैक के निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री लाने ले जाने का काम ट्रैक्टर से किया जा रहा था. रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर से निर्माण सामग्री उतारा जा रहा था. उसी समय ट्रैक पर ट्रायल के लिए इंजन को दौड़ा दिया गया. जो ट्रैक्टर से टकरा गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
Balodabazar Bhatapara: सीमेंट प्लांट में किलन से गिरकर इंजीनियर की मौत
रेलवे की बड़ी लापरवाही: वॉल्टियर लाइन पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है. बावजूद इसके इंजन चला दिया गया. ट्रैक पर काम के दौरान इंजन आ जाना रेलवे की बड़ी लापरवाही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसे मामूली घटना बताकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.