रायपुर: राजधानी के खमतराई थाना अंतर्गत खमतराई पुलिस ने 47 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी रेशम लाल फेकर को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बलौदाबाजार जिले के कुसमुंडीगांव से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. गबन का आरोपी रायपुर के भनपुरी स्थित वेयरहाउस में कैशियर के पद पर पदस्थ था. खमतराई पुलिस ने गबन की धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया था.
आरोपी ने जिओ मार्ट के प्रोडक्ट बिक्री की राशि का किया था गबन: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "1 जुलाई 2022 को प्रार्थी वसीम हसन निवासी बी 69, 503 नितिन शांति कॉपरेटिव सोसायटी, मीरा रोड 1, ईस्ट मुम्बई ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रिलायंस जियो मार्ट के सीएबीटी प्राइवेट लिमिटेड के वेयर हाउस भनपुरी में कैशियर रेशम लाल फेकर ने गबन किया है. उसने जियो मार्ट के प्रोडेक्ट ब्रिकी राशि 47 लाख 45 हजार 820 रुपये का गबन किया है. प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद खमतराई पुलिस धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे."
रिश्तेदार के घर से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "मुखबिर की सूचना और टावर लोकेशन के आधार पर बलौदाबाजार क्षेत्र में आरोपी का पता चलने पर टीम रवाना किया गया. आरोपी थाना पलारी के कुसमुंडी गांव में अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था. उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर 47 लाख 45 हजार 820 रुपये का गबन करना बताया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 लाख 18 हजार रुपये नगद बरामद किया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने गृह ग्राम अर्जुनी थाना भाठापारा में मकान निर्माण में 10 लाख रुपये खर्च किया. ग्राम कोकड़ी थाना बलौदाबाजार में 10 लाख 50 हजार रुपये का जमीन खरीदना और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल घूमने में 2 लाख रुपये खर्च होना बताया. बाकि रुपये को अन्य कार्यों में खर्चा करना बताया गया है."