ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा: बजट सत्र का आज 11वां दिन, गूंजेंगे कई अहम मुद्दे - छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का आज 11वां दिन है. विधानसभा में आज कई अहम मुद्दे उठ सकते हैं. सदन में आरक्षण के तहत बच्चों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के अलावा महानदी संयंत्र की वजह से प्रभावित होने वाले गांवों के मुआवजे का मुद्दा भी उठ सकता है.

बजट सत्र का आज 11वां दिन
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:21 AM IST

बस्तर संभाग में उद्योगों के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुद्दे की गूंज भी आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है. समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सदन में चर्चा हो सकती है. स्कूलों के उन्नयन वन अधिकारी पट्टा समेत कई अहम मुद्दों की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है.

स्कूलों में खाली पड़े पद, किसानों की कर्जमाफी, छात्रावासों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं समेत कई अहम मुद्दों की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है. आज भी विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.

बस्तर संभाग में उद्योगों के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुद्दे की गूंज भी आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है. समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सदन में चर्चा हो सकती है. स्कूलों के उन्नयन वन अधिकारी पट्टा समेत कई अहम मुद्दों की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है.

स्कूलों में खाली पड़े पद, किसानों की कर्जमाफी, छात्रावासों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं समेत कई अहम मुद्दों की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है. आज भी विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गौशाला और आवारा पशुओं से किसानों के होने वाले नुकसान का मुद्दा गूंजा। जेसीसीजे विधायक अजीत जोगी ने कहा कि आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इसका एक मात्र हल दिखता है कि दो तीन गांव के बीच गौशाला बनाई जाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दो-तीन गांवों के बीच में गौशाला बनाने की योजना है कि। क्या छत्तीसगढ़ में सरकार ऐसी योजना बनाएगी।

अजीत जोगी के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रश्न भी अच्छा है और सुझाव भी। सरकार ने सुराजी गांव बनाने की योजना बनाई है। जिसके तहत चारा, चरवाहा से लेकर सभी तरह की जरूरी व्यवस्था करने की योजना है। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश से बेहतर हर गांव में गौशाला बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल हो गई है जल्द ही इस दिशा में और आगे बढ़ेंगे।

बीजेपी विधायक ने शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस साल 1600 गांवों में व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा है। जबकि ये व्यवस्था 21000 गांवों की, तात्कालिक रूप से सभी ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने की सरकार का क्या प्लान है। मंत्री रविंद चौबे ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 1600 गांव पायलट प्रोजेक्ट है। इसका सफल क्रियान्वयन करेंगे।
mp_dd_mp_live_2102i_0064
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.