रायपुर: आज सभी जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा. रायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जिला पंचायत के द्वितीय तल के सभाकक्ष में होगा. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए अतिरिक्त कलेक्टर विनीत नंदनवार को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.
आज जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और सुबह 11 बजे निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिला पंचायत रायपुर के सदस्यगण, अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पीठासीन अधिकारी के पास नाम निर्देशन जमा कर सकते हैं.