रायपुर: चुनाव आयोग की निगरानी और सख्ती के चलते अबतक 18 करोड़ 13 लाख की नकदी जब्त की गई है. पकड़े गए पैसे का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने में किया जा सकता था. चुनाव आयोग के मुताबिक नकदी के अलावा 48 करोड़ 75 लाख का सामान भी जब्त किया गया है, जो वोटरों के बीच बांटने के लिए लाया गया था. पकड़े गए सामान में कपड़े और नशीली दवाएं भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 20 करोड़ 57 लाख का करीब 493 किलोग्राम आभूषण भी जब्त किया है.
करोड़ों की नकदी जब्त: चुनाव अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस टीम के साथ चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां कहीं से भी सूचना मिलती है पुलिस टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हैं. चुनाव आयोग के अलावा दूसरी केंद्रीय एजेंसियां भी चुनाव के दौरान सतर्क हैं. आचार संहिता के चलते बड़ी रकम के लेन देने पर सरकार तो नजर रख ही रही है. केंद्रीय जांच एजेंसिया भी बड़े लेन देन की निगरानी रख रही है. चुनाव प्रभावित न हो इस बात का पूरा ध्यान आयोग की ओर से रखा जा रहा है.
ड्यूटी पर डटा चुनाव आयोग: चुनाव के मद्देनजर इस बार जिस तरह से चुनाव आयोग सतर्कता बरत रहा है वो काबिले तारीफ है. चुनाव आयोग के साथ पुलिस की टीम भी बिना थके, बिना रुके दिन रात काम में डटी है. आयोग और पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है कि अबतक 18 करोड़ 13 लाख की नकदी और 48 करोड़ 75 लाख का सामान जब्त हो चुका है. निष्पक्ष और बिना लालच के वोटर अपने मत का इस्तेमाल कर सकें इसका पूरा ध्यान इस बार रखा गया है.