रायपुर: 30 जून 2023 को वामन द्वादशी के दिन मंगल ग्रह का आगमन सिंह राशि में होगा. यह योग शुक्रवार विशाखा उपरांत अनुराधा नक्षत्र साध्य योग और मातंग योग के साथ बव और बालव करण में घटित होगा. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. ये चंद्रमा की नीच राशि मानी जाती है. इस पूरे समय में सैन्य क्षमता का विकास होगा.
मंगल ग्रह लगभग लगभग 18 अगस्त तक सिंह राशि में रहेंगे. इस संपूर्ण अवधि में भारत देश की सैन्य क्षमता इसरो के उपग्रह सैन्य क्षमता बढ़ाने वाले प्रयोग सेना को मजबूती मिलने की संभावना है. इसके साथ ही छोटी-मोटी दुर्घटना और निर्माण आदि के टूटने की घटना हो सकती है. आइए जानते हैं मंगल का सिंह में गोचर से अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा...
मेष राशि: विद्यार्थी वर्ग के लिए चुनौतियां रहेंगी. बड़े प्रयासों से विजय मिलेगी. बीपीएड, एमपीएड, खेलकूद का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को सफलता की संभावना है. धैर्य से काम करें.
वृषभ राशि: मातृ पक्ष से पूर्ण लाभ मिलेगा. मातृ पक्ष से पूर्ण सहयोग की संभावना. धनात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. यात्रा के योग बनेंगे. कर्म से लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि: पराक्रम एवं पुरुषार्थ का लाभ मिलेगा. धर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कार्य व्यापार में लाभ मिलेगा.
कर्क राशि: परिवार, कुटुंब जनों का सहयोग मिलेगा. वाणी से कार्य बनेंगे. परिवार का समर्थन मिलेगा. अनुकूलता बनी रहेगी.
सिंह राशि: समायोजित कर कार्य करें. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यक्तित्व का विकास होगा. क्रोध आदि टालने का प्रयास करें. अनावश्यक उलझन से दूर रहें. सकारात्मकता प्रभावी रहेगी.
कन्या राशि: विवाह प्रधान समय है. जमीन जायदाद के मामलों में सावधानी बरतें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. बुद्धिमता से लाभ मिलने की संभावना है.
तुला राशि:आय के स्रोत बनेंगे. आमदनी से लाभ मिलेगा. पराक्रम और पुरुषार्थ सी चीजें हल होंगी. धनात्मकता बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि: प्रबल मेहनत से कार्य सिद्ध होंगे. पुरुषार्थरत रहे, संघर्ष से लाभ मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में अच्छी संभावना बनेगी. धर्म कर्म में अभिरुचि. धर्म कर्म से लाभ मिलेगा.
धनु राशि: मंगल का सिंह में आगमन धनु राशि वालों के लिए भाग्य वर्धक है. पिता संबंधी चिंता दूर होगी. पिता की सेवा करें. पितरों के लिए यज्ञ आदि करें. यात्रा के योग हैं.
मकर राशि: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संतुलित होकर चलें. स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता आवश्यक है. आय संबंधी कार्य बनेंगे. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें.
कुंभ राशि: सहयोगियों का सहयोग मिलेगा. कार्य संबंधी प्रगति होगी. निर्माण में लाभ होगा.
मीन राशि: शत्रु पक्ष परास्त होंगे. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. स्वास्थ्य संबंधी अनुकूलता प्राप्त होगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कूटनीतिक प्रयासों में सफलता मिलेगी.