रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में रविवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन गुड्डे-गुड़ियों की शादी करने की परंपरा है. इस साल गुड्डे-गुड़ियों का बाजार सजा जरूर है. लेकिन इन बाजारों में रौनक नहीं है. लॉकडाउन के कारण ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. गुड्डे-गुड़ियों का व्यवसाय करने वाले लोग खासे परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि 'लॉकडाउन कि वजह से गुड्डे-गुड़ियों के बिक्री में भी कमी आई है. पिछले साल कि तुलना में इस साल बाजार कमजोर है.
अक्षय तृतीया के दिन भले ही शादियों का मुहूर्त ना हो, पर इस शुभ मुहूर्त पर बड़ी संख्या में शादियां रचाई जाती है. लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से सभी शादियां स्थगित कर दी गई हैं. अक्षय तृतीया के दिन गुड्डे-गुड़ियों की शादी करने की परंपरा है, जिसे ग्रामीण अंचल के साथ साथ शहरों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस परंपरा को निभाने वालों की संख्या कम जरूर है. लेकिन इसका क्रेज आज भी बरकरार है. जो कहीं ना कहीं आज लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया है.
भाव में आई कमी
गुड्डे-गुड़ियों की दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि 'पिछले साल की तुलना में इस साल गुड्डे-गुड़ियों के दाम भी कम कर दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जिसके पीछे तर्क दिया जा रहा है की लॉकडाउन की वजह से बाजार में रौनक नहीं है'.