रायपुरः संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को देश भर में भारत बंद का आह्वान किया. समिति के पदाधिकारियों ने जिले में सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
इसके साथ ही समिति ने चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना के विरोध में भी अपना समर्थन दिया. इसे लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. समिति के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईवीएम से पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है. वीवीपीएटी के माध्यम से ईवीएम की हेराफेरी पकड़ी जा सकती है. सरकार संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों पर पाबंदी डालकर इसे सीमित कर रही है.
सरकार पर लगाए आरोप
समिति के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हवाला देकर संविधान में संशोधन किया. और केवल 7 दिनों के भीतर ही इसे अधिसूचित भी कर दिया गया. हालांकि इस बंद का जिले में कोई भी असर नहीं देखा गया. शहर के बाजार खुले हुए नजर आए.