रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संचार विभाग गुरुवार को एसीबी ईओडब्ल्यू पहुंचा. जहां इस प्रतिनिधिमंडल ने शराब कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं ने शराब घोटाला में ईडी का शराब निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण एसीबी ईओडब्लू से शराब कंपनी के खिलाफ जांच को लेकर शिकायत की है.
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने की शिकायत: कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने शिकायत की है कि 7 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ईडी के रिमांड नोट में साफ तौर पर दिख रहा है कि ईडी शराब करोबारियों को बचा रही है. निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है. यदि प्रवर्तन निदेशालय को ऐसा लगता है कि शराब का अवैध विक्रय किया गया है, टैक्स की चोरी की गयी है, तो फिर ऐसे शराब निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor Scam: शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा के धरने को 'बजरंगबली' का साथ
इन कंपनियों की जांच होनी चाहिए: कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि शराब निर्माता कंपनियों में भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के खिलाफ टैक्स चोरी और अवैध शराब निर्माण विक्रय और अन्य अनियमितताओं की जांच करते हुये कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस बात की जानकारी कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की ओर से दी गई. शिकायत के दौरान प्रतिनिधीमंडल में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सुजीत घिदौड़े, कमलनयन पटेल शामिल थे.