रायपुर: स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहर की यातायात व्यवस्था और चौक चौराहों को स्मार्ट बनाने व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने यातायात पुलिस रायपुर की तरफ से लगातार नए प्रयोग कर व्यवस्था बनाई जा रही है. इसी क्रम में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए ITMS कैमरों के माध्यम से उल्लंघन करने वाले वाहन चालाकों के विरुद्ध ई चालान नोटिस जारी किया जा रहा है. ये चालान नोटिस वाहन चालक को अनिवार्य रूप से जमा करना होता है. यदि वह चालान जमा नहीं करता है तो RTO से मिलने वाली समस्त सेवाएं बाधित रहेगी. इस दौरान संबंधित व्यक्ति वाहन की खरीदी-बिक्री भी नहीं कर सकेगा. इसके अलावा दूसरी सुविधा जो RTO से मिलती है वे सेवाएं भी नहीं मिल सकेगी.
![e challan payment will be mandatory in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-e-chaalan-dry-cg10001_15092020091118_1509f_1600141278_459.jpg)
इसके अतिरिक्त एक ही नियम को बार-बार उल्लंघन करने पर दोगुना चालान भी जमा करना पड़ सकता है. सिग्नल उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 200 रुपये का चालान बनता है, लेकिन यही गलती दोबारा करने पर वह चालान 1000 रुपये तक भरना पड़ सकता है.
ऑनलाइन ई पेमेंट की सुविधा
कोरोना काल को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम और वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ऑनलाइन ई पेमेंट की सुविधा जारी की गई है. वाहन चालक अपना चालान घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से जमा कर सकते हैं. ई चालान जारी होने वाले ज्यादातर उल्लंघन करता वाहन 2 से 3 सेकंड पहले यलो लाइट में ही सिग्नल पार कर रहे हैं.यातायात पुलिस की वाहन चालकों से अपील है कि ट्रैफिक सिग्नल को पार ना करें. ग्रीन सिग्नल के पहले निकलने पर ई चालान जनरेट हो सकता है.
पढ़ें: ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा महंगा, यातायात पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
CCTV की रहती है नजर
![e challan payment will be mandatory in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-e-chaalan-dry-cg10001_15092020091118_1509f_1600141278_462.jpg)
ज्यादातर उल्लंघन करता वाहन चालक ये सोचकर सिग्नल तोड़ता है कि चौक पर कोई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी नहीं है, लेकिन चौक पर लगे सीसीटीवी की नजर से नहीं बच पाता जिसके तहत e-challan नोटिस जारी हो जाता है. वाहन चालकों से अपील है कि वह हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, स्टॉप लाइन के पीछे खड़े हो, ग्रीनलाइट होने पर ही स्टॉप लाइन से आगे बढ़े. रॉन्ग साइड ना चले. तीन सवारी न चलें .बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं.
लोगों में आई जागरूकता
![e challan payment will be mandatory in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-e-chaalan-dry-cg10001_15092020091118_1509f_1600141278_996.jpg)
स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित ITMS सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात पुलिस रायपुर को ई चालान नोटिस जारी करते 1 वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है. इन 1 वर्षों में e-challan उल्लंघन करते वाहन चालकों की संख्या में लगातार कमी होनी शुरू हो चुकी है. लोग जागरूक हो रहे हैं और चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने लगे हैं. शहर में अनुशासन दिखने लगा है और चौक चौराहों में भी वाहन चालक सिग्नल का पालन कर रहे हैं.