ETV Bharat / state

रायपुर में मेट्रो सिटीज के तर्ज पर जल्द शुरू की जाएगी ई-बस सेवा

पूरी दुनिया में प्रदूषण समस्या बना हुआ है. दिन-ब-दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जल्द ही राजधानी रायपुर में ई-बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

Municipal Corporation will start e-bus service in Raipur
रायपुर में नगर निगम शुरू करेगा ई-बस सेवा
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:40 PM IST

रायपुरः राजधानी की सड़कों पर दौड़ने वाली यह सभी ई-बसें पूरी तरह धुआं रहित होने के साथ ही इको फ्रेंडली रहेंगी. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े मेट्रो शहर की तर्ज पर राजधानी में ई-बसें चलाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही नगर निगम की पुरानी कचरा गाड़ियों को ईंधन के रूप में तब्दील करने पर भी विचार किया जा रहा है.

जल्द शुरू की जाएगी ई-बस सेवा
ई-बसों का संचालन करते समय चार्जिंग स्टेशनों की समस्या बनी रहती है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक बसों के चार्जिंग के लिए शहर में करीब 20 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. जहां पर बसों को चार्ज किया जाएगा. बसों को 6 घंटा लगातार चार्ज करना पड़ेगा. एक बार चार्ज होने पर बसें करीब 150 से 250 किलोमीटर तक चलेंगी.


ई-बसों के संचालन से शहर में कम होगा प्रदूषण
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हम प्रदूषण की बात करते हैं. प्रदूषण मुक्त रायपुर शहर रहे. इसको लेकर हम इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू करने जा रहे हैं. बहुत जल्द इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे. मुझे ऐसा लगता है कि जब इलेक्ट्रॉनिक बसें चलने लगेंगी ताे हम और हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हाेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग अपने स्वास्थ्य के लिए सजग हो रहे हैं. वह जहां खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हैं वहीं पौधे भी लगा रहे हैं. प्रदूषण को कम करने में ई-बसें बहुत कारगर साबित होंगी.

सावन के आखिरी दिन पति के मुर्गा खाने से नाराज पत्नी ने की खुदकुशी

आउटर इलाकों में भी चलाई जाएंगी ई-बसें
शुरुआत में शहर में 5 ई-बसें चलाई जाएंगी. इसके बाद आने वाले समय में कम से कम 15 बसें चलेंगी. रायपुर में जो सिटी बसें चलती हैं, उन्हीं बसों के साथ इनको जोड़ कर चलाया जाएगा. यह बसें रायपुर के चारों तरफ चलेंगी. इलेक्ट्रॉनिक बसों को शहर के आउटर इलाकों टाटीबंध से रिंग रोड होते हुए तेलीबांधा, टाटीबंध से कबीर नगर, रायपुर से कचना, रायपुर से भाटा गांव और सेजबहार जैसे इलाकों में संचालित होंगी.

रायपुरः राजधानी की सड़कों पर दौड़ने वाली यह सभी ई-बसें पूरी तरह धुआं रहित होने के साथ ही इको फ्रेंडली रहेंगी. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े मेट्रो शहर की तर्ज पर राजधानी में ई-बसें चलाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही नगर निगम की पुरानी कचरा गाड़ियों को ईंधन के रूप में तब्दील करने पर भी विचार किया जा रहा है.

जल्द शुरू की जाएगी ई-बस सेवा
ई-बसों का संचालन करते समय चार्जिंग स्टेशनों की समस्या बनी रहती है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक बसों के चार्जिंग के लिए शहर में करीब 20 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. जहां पर बसों को चार्ज किया जाएगा. बसों को 6 घंटा लगातार चार्ज करना पड़ेगा. एक बार चार्ज होने पर बसें करीब 150 से 250 किलोमीटर तक चलेंगी.


ई-बसों के संचालन से शहर में कम होगा प्रदूषण
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हम प्रदूषण की बात करते हैं. प्रदूषण मुक्त रायपुर शहर रहे. इसको लेकर हम इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू करने जा रहे हैं. बहुत जल्द इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे. मुझे ऐसा लगता है कि जब इलेक्ट्रॉनिक बसें चलने लगेंगी ताे हम और हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हाेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग अपने स्वास्थ्य के लिए सजग हो रहे हैं. वह जहां खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हैं वहीं पौधे भी लगा रहे हैं. प्रदूषण को कम करने में ई-बसें बहुत कारगर साबित होंगी.

सावन के आखिरी दिन पति के मुर्गा खाने से नाराज पत्नी ने की खुदकुशी

आउटर इलाकों में भी चलाई जाएंगी ई-बसें
शुरुआत में शहर में 5 ई-बसें चलाई जाएंगी. इसके बाद आने वाले समय में कम से कम 15 बसें चलेंगी. रायपुर में जो सिटी बसें चलती हैं, उन्हीं बसों के साथ इनको जोड़ कर चलाया जाएगा. यह बसें रायपुर के चारों तरफ चलेंगी. इलेक्ट्रॉनिक बसों को शहर के आउटर इलाकों टाटीबंध से रिंग रोड होते हुए तेलीबांधा, टाटीबंध से कबीर नगर, रायपुर से कचना, रायपुर से भाटा गांव और सेजबहार जैसे इलाकों में संचालित होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.