रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रालय सहित नवा रायपुर में स्थित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में रोस्टर में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने समस्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडलों की बैठक बुलाई. बैठक में रोटेशन प्रणाली को अधिक सरलीकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि एक तिहाई उपस्थिति में एक कर्मचारी एक सप्ताह काम करने के बाद 14 दिन तक होम आइसोलेशन पर रहेगा. इस व्यवस्था से कोरोना वायरस का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी. इसी तरह राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी अब एक तिहाई रोटेशन के अनुसार लगेगी, जिसमें मंत्रालय और विभागाध्यक्ष के राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं.
कोरोना मामलों और रिकवरी दर में बढ़ रहा अंतर : स्वास्थ्य मंत्रालय
10 बिस्तर अस्पताल में स्थाई कोरोना टेस्ट की व्यवस्था
इंद्रावती भवन के पीछे 10 बिस्तर अस्पताल में स्थाई कोरोना टेस्ट की व्यवस्था नवा रायपुर के सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए की जाएगी. इसके साथ ही सभी कार्यालय भवनों का सुबह-शाम सैनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा. हर दिन विभाग प्रमुख रोस्टर के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची सुरक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. सुरक्षा अधिकारी इस सूची अनुसार ही भवन में प्रवेश की अनुमति देंगे.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मंत्रालय में 14 दिन तक काम बंद रखने की मांग
मंत्रालय में कोविड-19 टेस्ट शिविर के निर्देश
शुक्रवार 11 सितंबर की शाम से सोमवार 14 तारीख की तक सभी नवा रायपुर स्थित कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रखें जाएंगे. साथ ही मुख्य सचिव ने मंत्रालय में कोविड-019 टेस्ट शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है.