रायपुर: COVID19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल जैसे चीजों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना बहुत ही जरुरी है.
पार्सल ट्रेनो से होगा आवश्यक वस्तुओं का परिचालन
इस विषम परिस्थिति में इन आवश्यक वस्तुओं की कमी की कठिनाइयों को बहुत हद तक कम करने के लिए रेलवे के पार्सल ट्रेनों से आपूर्ति को पूरा किया जाएगा. इसका फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लिया है. इन वस्तुओं का पार्सल ट्रेनों के माध्यम से परिवहन के लिए इच्छुक लोग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं.
प्वाइंट टू प्वाइंट चलाई जाएंगी ट्रेनें
इन पार्सल ट्रेनों का परिचालन मांग के आधार पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रूट से होते हुए प्वाइंट टू प्वाइंट मुम्बई और हावड़ा तक चलाए जाने की योजना है. पार्सल के लिए इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 और नागपुर मंडल में 600109149 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.