ETV Bharat / state

दुर्ग: लोको पायलट्स के लिए किए गए खास इंतजाम, रनिंग रूम का हुआ कायाकल्प

दुर्ग रनिंग रूम का हरित कायाकल्प किया गया है. चालक दल को आराम देने के लिए दुर्ग में विशेष हरित अभियान चलाकर रनिंग रूम परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाया गया है. जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ चालक दल को घर जैसा महसूस कराने में मददगार होगा.

durg running room decoration
दुर्ग रनिंग रूम को बनाया हरा-भरा
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:07 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:46 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाले रायपुर रेल मंडल में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट गार्ड जो रेल का परिचालन करते हैं, उन्हें अपनी ड्यूटी के बाद रेस्ट देने के लिए रनिंग रूम बनाए गए हैं. इसी कड़ी में दुर्ग रनिंग रूम का हरित कायाकल्प किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में जहां लॉकडाउन है, वहीं भारतीय रेल देश के कोने-कोने में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों का परिचालन कर रहा है.

ऐसे में चालक दल उत्साहित रहें और रेलों का परिचालन सुरक्षित हो इसके लिए ये पहल की गई है. चालक दल को आराम देने के लिए दुर्ग में विशेष हरित अभियान चलाकर रनिंग रूम परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाया गया है. जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ चालक दल को घर जैसा महसूस कराने में मददगार होगा. रनिंग रूम परिसर में सुंदर फूलों के पौधे, छायादार वृक्ष, सजावटी पौधे और ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने वाले पौधे लगाए गए हैं.

पढ़ें- सीएम बघेल के इस फैसले से किसानों का बचेगा धान और मजदूरों को मिलेगा काम

ताकि बना रहे चालक दल का मनोबल

परिसर में चारों ओर बिछी हरी-हरी नरम घास, हरे कालीन का एहसास कराती है. दुर्ग रनिंग रूम आधुनिक साजो-सज्जा के साथ चालक दल को पारिवारिक माहौल और शांति प्रदान करता है. जिससे उनकी कार्य क्षमता और रेल परिचालन में सतर्कता को बढ़ावा मिले. इसके साथ ही लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थिति में भी उनका मनोबल बना रहे और देश में रेल परिचालन सुचारू रूप से होता रहे.

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाले रायपुर रेल मंडल में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट गार्ड जो रेल का परिचालन करते हैं, उन्हें अपनी ड्यूटी के बाद रेस्ट देने के लिए रनिंग रूम बनाए गए हैं. इसी कड़ी में दुर्ग रनिंग रूम का हरित कायाकल्प किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में जहां लॉकडाउन है, वहीं भारतीय रेल देश के कोने-कोने में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों का परिचालन कर रहा है.

ऐसे में चालक दल उत्साहित रहें और रेलों का परिचालन सुरक्षित हो इसके लिए ये पहल की गई है. चालक दल को आराम देने के लिए दुर्ग में विशेष हरित अभियान चलाकर रनिंग रूम परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाया गया है. जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ चालक दल को घर जैसा महसूस कराने में मददगार होगा. रनिंग रूम परिसर में सुंदर फूलों के पौधे, छायादार वृक्ष, सजावटी पौधे और ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने वाले पौधे लगाए गए हैं.

पढ़ें- सीएम बघेल के इस फैसले से किसानों का बचेगा धान और मजदूरों को मिलेगा काम

ताकि बना रहे चालक दल का मनोबल

परिसर में चारों ओर बिछी हरी-हरी नरम घास, हरे कालीन का एहसास कराती है. दुर्ग रनिंग रूम आधुनिक साजो-सज्जा के साथ चालक दल को पारिवारिक माहौल और शांति प्रदान करता है. जिससे उनकी कार्य क्षमता और रेल परिचालन में सतर्कता को बढ़ावा मिले. इसके साथ ही लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थिति में भी उनका मनोबल बना रहे और देश में रेल परिचालन सुचारू रूप से होता रहे.

Last Updated : May 6, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.