ETV Bharat / state

रायपुर से टिटलागढ़ डबल लाइन का काम शुरू, यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द बनेगा प्लेटफॉर्म नंबर 7

टिटलागढ़ से रायपुर तक डबल लाइन जोड़ने के काम के साथ ही रेलवे राजधानी में प्लेटफार्म क्रमांक 7 का भी निर्माण कराएगी. रेलवे का मकसद है कि एक ही बार ब्लॉक लेकर दोनों कामों को एक साथ पूरा कर लिया जाए

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 5:18 PM IST

रेलवे ट्रैक

रायपुर : रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए रायपुर से टिटलागढ़ सिंगल रेल लाइन को डबल लाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. ये लाइन रायपुर को विशाखापट्टनम से जोड़ती है और रास्ते में टिटलागढ़ संबलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर आते हैं और इसी रास्ते से इंपोर्टेड कोयला और आयरन जैसी कई सामग्रियां आती हैं.

रायपुर से टिटलागढ़ डबल लाइन का काम शुरू

टिटलागढ़ से रायपुर तक डबल लाइन जोड़ने के काम के साथ ही रेलवे राजधानी में प्लेटफार्म क्रमांक 7 का भी निर्माण कराएगी. रेलवे का मकसद है कि एक ही बार ब्लॉक लेकर दोनों कामों को एक साथ पूरा कर लिया जाए. इससे दो बार ब्लॉक नहीं लेना पड़ेगा, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

आउटर में खड़ी नहीं करनी पड़ेंगी ट्रेनें
प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 का निर्माण इसीलिए करवाया जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन में 1 दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं और इस स्टेशन से एक दिन में करीब 70,000 यात्री सफर करते हैं. स्टेशन पर दिनों-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. रायपुर स्टेशन पर एक दिन में 4 मिनट के अंदर एक ट्रेन गुजरती है प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने की वजह से ट्रेनों को कभी-कभी आउटर में भी रोकना पड़ता है, प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 का निर्माण होने से ट्रेनों को आउटर में खड़ा करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

रायपुर : रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए रायपुर से टिटलागढ़ सिंगल रेल लाइन को डबल लाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. ये लाइन रायपुर को विशाखापट्टनम से जोड़ती है और रास्ते में टिटलागढ़ संबलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर आते हैं और इसी रास्ते से इंपोर्टेड कोयला और आयरन जैसी कई सामग्रियां आती हैं.

रायपुर से टिटलागढ़ डबल लाइन का काम शुरू

टिटलागढ़ से रायपुर तक डबल लाइन जोड़ने के काम के साथ ही रेलवे राजधानी में प्लेटफार्म क्रमांक 7 का भी निर्माण कराएगी. रेलवे का मकसद है कि एक ही बार ब्लॉक लेकर दोनों कामों को एक साथ पूरा कर लिया जाए. इससे दो बार ब्लॉक नहीं लेना पड़ेगा, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

आउटर में खड़ी नहीं करनी पड़ेंगी ट्रेनें
प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 का निर्माण इसीलिए करवाया जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन में 1 दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं और इस स्टेशन से एक दिन में करीब 70,000 यात्री सफर करते हैं. स्टेशन पर दिनों-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. रायपुर स्टेशन पर एक दिन में 4 मिनट के अंदर एक ट्रेन गुजरती है प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने की वजह से ट्रेनों को कभी-कभी आउटर में भी रोकना पड़ता है, प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 का निर्माण होने से ट्रेनों को आउटर में खड़ा करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Intro:CG_RPR_3005_RITESH_RAIL LINE_SHBT


रायपुर रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ी है चाहे वह मालगाड़ी हो या फिर पैसेंजर गाड़ी जिसे देखते हुए भी रायपुर से टिटलागढ़ सिंगल रेल लाइन को डबल रेल लाइन किया जाना आवश्यक था रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा यह काम शुरू कर दिया गया है जो मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा यह लाइन रायपुर को विशाखापट्टनम से जोड़ती है और रास्ते में टिटलागढ़ संबलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर आते हैं और इसी रास्ते से इंपोर्टेड कोयला और आयरन जैसे कई सामग्रियां इस लाइन से ही आती है

टिटलागढ़ से रायपुर तक डबल लाइन जोड़ने का काम चल रहा है और रायपुर रेल मंडल में लखोली से रायपुर तक होना है यह काम मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इसके साथ ही रेलवे राजधानी रायपुर में प्लेटफार्म क्रमांक 7 का भी निर्माण कराएगी रेलवे का मकसद है की एक ही बार ब्लॉक लेकर दोनों कामों को एक साथ पूरा कर लिया जाएगा इससे दो बार ब्लॉक नहीं लेना पड़ेगा इसमें पब्लिक को ब्लॉक जैसी समस्या से एक ही बार जूझना पड़ेगा

रायपुर से टिटलागढ़ तक वर्तमान में सिंगल लाइन है जिसे डबल रेल लाइन किया जाना है टिटलागढ़ तक डबल लाइन का काम तेजी से चल रहा है टिटलागढ़ से काम करते रायपुर की तरफ बढ़ रहे हैं डबल लाइन जोड़ने के साथ ही प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 का निर्माण कार्य पूरा होगा क्योंकि वर्तमान में मुंबई हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन में 1 दिन में कुल 112 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती है और इस स्टेशन से 1 दिन में करीब 70000 यात्री सफर करते हैं स्टेशन पर दिनोंदिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है रायपुर स्टेशन में 1 दिन में और स्थान 4 मिनट के अंदर एक ट्रेन गुजरती है प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने की वजह से ट्रेनों को कभी कभी आउटर में भी रोकना पड़ता है प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 का निर्माण होने से अवतार में ट्रेनों के खड़ी होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी


बाइट तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रेलवे रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर



Body:CG_RPR_3005_RITESH_RAIL LINE_SHBT


Conclusion:CG_RPR_3005_RITESH_RAIL LINE_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.