बालोद: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल सीट डौंडी लोहारा विधानसभा में कांग्रेस की अनिला भेड़िया ने दोबारा जीत दर्ज की है. मतगणना के दौरान अनिला भेड़िया और बीजेपी के देवलाल ठाकुर में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरी राउण्ड में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जीत हार का फैक्टर: डौंडी लोहारा विधानसभा सीट पर साहू समाज का दबदबा रहा है. लेकिन पिछले दो बार के चुनाव में सिन्हा समाज की एकजुटता ने प्रत्याशियों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं. 22 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 15 फीसदी सामान्य वर्ग के वोटर्स हैं. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग से 6.79 फासदी मतदाता हैं. इसलिए यहां पिछड़ा वर्ग यानि ओबीसी फैक्टर हावी है. यहां से भाजपा और कांग्रेस ओबीसी वर्ग का प्रत्याशी ही मैदान में उतरते आ रहे हैं.
डौंडी लोहारा विधानसभा सीट का महत्व: बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दल इस सीट पर अपना वर्चस्व रखते हैं. लोकिन मौजूदा समय में कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दमखम से काम कर रहा है. वहीं इस विधानसभा में बीजेपी संगठन और महिला मोर्चा और युवा मोर्चा भी सक्रिय हैं. लेकिन यदि निचले स्तर की बात की जाए तो कांग्रेस के सामने बीजेपी की पकड़ कमजोर थी. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. इसी का फायदा इस चुनाव में कांग्रेस को मिला और संगीता सिंन्हा ने यहां दोबारा जीत हासिल किया है.