कांकेर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं.जिसमें कांकेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा प्रियल देवांगन ने टॉप 10 की सूची में 95.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद जब मीडिया ने प्रियल देवांगन और उसके परिजनों को मेरिट सूची में नाम आने की जानकारी दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जैसे ही इसकी जानकारी प्रियल को लगी तो वो अपने खुशी के आंसू रोक ना सकी.
माता-पिता का बड़ा योगदान : प्रियल देवांगन का कहना है कि ''पिता पतंजलि स्टोर की दुकान चलाते हैं.उन्होंने परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी. शुरू से जो टीचर पढ़ाते थे उसी को पढ़कर आगे बढ़ती रही. पेपर के दौरान खुद से बहुत मेहनत शुरु की. दिन में 6 से 7 घंटे और पूरी रात पढ़ाई किया करती थी. रात में पढ़ने के दौरान प्रियल की मां भी रात में जागा करती थी.इसमें माता पिता का बहुत योगदान है.'' प्रियल नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे, जानने के लिए यहां क्लिक करें
दसवीं की छात्राओं ने भी बढ़ाया जिले का मान : 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक फिर एकबार सुर्खियों में है.बता दें कि बुधवार 10वीं का रिजल्ट निकला है. वहीं गोण्डाहुर शासकीय हाईस्कूल को पछाड़ते हुए एसेबेड़ा हाईस्कूल की छात्रा रिया हालदार 98% लेकर टॉप टेन में जगह बनाई है. रिया हालदार ने छत्तीसगढ़ राज्य में चौथे रैंक में जगह बनाई है.इस बार गोण्डाहुर शासकीय हाईस्कूल दूसरे स्थान पर रहा. स्नेहा हालदार गोण्डाहुर हाईस्कूल 97.17% लेकर दूसरे स्थान पर थी. राज्य में 8वें रैंक पर पहुंची. मटोली शासकीय हाईस्कूल की लेखिका उर्वशा मटोली 96.83% अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान पर रहीं.