रायपुर: दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी (DKS) अस्पताल से एक साथ 60 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. इन 60 कर्मचारियों में सुरक्षाकर्मी, फायर ब्रिगेड, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिफ्ट मैन शामिल हैं.
छंटनी पर हॉस्पिटल के अधीक्षक के के सहारे का कहना है कि हमने केवल उतने स्टाफ को निकाला है जिनको हमें जरूरत नहीं थी. लगभग एक महीने पहले कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया था.
के के सहारे ने ये भी कहा कि वेंडर को ये जानकारी दे दी गई है. आगे और भी छंटनी की जानी है. सहारे ने कहा कि लगभग 50 फीसदी स्टाफ को निकाल दिया जाएगा. उन्हीं में से कुछ लोगों की लिस्ट जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि यह अस्पताल स्वचलित है इसलिए भी हमें कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार रखने की जरूरत है.
कर्मचारियों में सुगबुगाहट
अस्पताल प्रबंधन के इस फैसले से कर्मचारियों में रोष है. कहीं ये गुस्सा विरोध का रूप न ले ले. कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ गलत हो रहा है. कर्मचारी कह रहे हैं कि वे मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचते हैं ऐसे में उन्हें इस तरह निकालना गलत है.