रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्र का पर्व मनाया जाएगा. इधर राजधानी के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है, इसके कारण मंदिरों में प्रभाव पड़ रहे हैं.
ज्योति कलश स्थापना के लिए रसीद कटना बंद
एडवाइजरी के चलते मां महामाया मंदिर में शुक्रवार की शाम से ज्योति कलश स्थापना के लिए रसीद काटना बंद कर दिया गया है. जिसके कारण अब मंदिर में 25 मार्च को ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं चैत्र नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में नवरात्रि के लिए साफ-सफाई और तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
प्रदेश के कई मंदिरों में पड़ रहा प्रभाव
बता दें कि इन दिनों देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ मंदिरों में भी प्रभाव पड़ रहा है. प्रदेश के कई बड़े देवी मंदिरों में इस बार ज्योति कलश स्थापना नहीं किए जा रहे हैं. वहीं कई मंदिरों में नवरात्र में लगने वाले मेले को स्थागित कर दिया गया है.