ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में मौत पर सियासी घमासान: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की न्यायिक जांच की मांग - सब इंजीनियर की मौत मामला

सूरजपुर में पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत के मामले में बीजेपी ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

Dharamlal Kaushik demanded judicial investigation
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:34 PM IST

रायपुर: सूरजपुर में पुलिस हिरासत में सब इंजीनियर की मौत के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाये हैं. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

पुलिस कस्टडी में मौत पर सियासत तेज

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस केस में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी और परिजनों की मौजूदगी में पूरे घटना की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है. यही नहीं उन्होंने कहा कि सूरजपुर में जिस थाने में यह घटना हुई है वहां पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. उस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की टीम बनाकर घटना की जांच की थी. उस दौरान भी भाजपा ने इस घटना को लेकर ना केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि विधानसभा में भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा था.

पढ़ें-सूरजपुर: पुलिस ने कहा हार्ट अटैक से हुई पूनम कतलम की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, इसके चलते प्रदेश भर में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. राजधानी में ही दिनदहाड़े लूट और मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिसिंग फेल हो चुकी है, वहीं आम लोग भी अब इस तरह की घटना सामने आने से दहशत में जी रहे हैं.

क्या है मामला ?

लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया. जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था. चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी है. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत पर उठ रहे सवाल, पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस चोट के निशान को एक दिन पहले हुई हत्या के दौरान लगने की बात कह रही है. परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि इतने साल में उन्होंने पूनम को किसी से विवाद करते नहीं देखा. वह बेहद सरल स्वभाव का व्यक्ति था, यह घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

रायपुर: सूरजपुर में पुलिस हिरासत में सब इंजीनियर की मौत के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाये हैं. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

पुलिस कस्टडी में मौत पर सियासत तेज

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस केस में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी और परिजनों की मौजूदगी में पूरे घटना की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है. यही नहीं उन्होंने कहा कि सूरजपुर में जिस थाने में यह घटना हुई है वहां पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. उस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की टीम बनाकर घटना की जांच की थी. उस दौरान भी भाजपा ने इस घटना को लेकर ना केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि विधानसभा में भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा था.

पढ़ें-सूरजपुर: पुलिस ने कहा हार्ट अटैक से हुई पूनम कतलम की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, इसके चलते प्रदेश भर में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. राजधानी में ही दिनदहाड़े लूट और मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिसिंग फेल हो चुकी है, वहीं आम लोग भी अब इस तरह की घटना सामने आने से दहशत में जी रहे हैं.

क्या है मामला ?

लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया. जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था. चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी है. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत पर उठ रहे सवाल, पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस चोट के निशान को एक दिन पहले हुई हत्या के दौरान लगने की बात कह रही है. परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि इतने साल में उन्होंने पूनम को किसी से विवाद करते नहीं देखा. वह बेहद सरल स्वभाव का व्यक्ति था, यह घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.