धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में भाजपा महिला मोर्चा ने देश की सीमाओं पर तैनात जवान और पुलिस के जवानों के लिए राखियां भेजी हैं. 19 वर्षों से भाजपा महिला मोर्चा देश की सुरक्षा में लगे जवानों को राखी भेज रही है. हर साल की तरह मोर्चा की महिलाएं धमतरी कार्यालय पहुंची और यहां पर राखी और मिठाई के डिब्बों को पुलिस अधिकारी के हाथों में सौंपा. धमतरी पुलिस इन राखियों को सीमा पर तैनात जवानों को भेजेगी. भाजपा महिला मोर्चा ने 5 हजार राखियां नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए भेजी है.
यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान: दंतेवाड़ा में स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रही तिरंगा
जवानों को भेजी राखियां: धमतरी में भाजपा जिला महिला मोर्चा ने नक्सली क्षेत्र में तैनात जांबाज सैनिक भाइयों के लिए रक्षा सूत्र राखी भेजी है. मिश्री, चावल और तिलक भी भेजा गया है. नक्सली क्षेत्र में तैनात जांबाज सैनिक उस स्थान पर रहते हैं, जहां सूर्य की किरणों का पहुंच पाना मुश्किल होता है. घने जंगल में रहकर अपने लोगों की सुरक्षा करते हैं. जब हम अपने घरों में आराम करते हैं तब यह जांबाज सैनिक हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारियां संभालते हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए जंगलों को अपना निवास स्थान बनाते हैं. यह जांबाज सैनिक अपने परिवार से दूर कोई पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार तो कोई झारखंड जैसे अन्य राज्यों से आते हैं.
रक्षाबंधन का अलग ही महत्व: भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने बताया कि "ऐसे पावन पर्व पर जब हम सभी बहनें अपने भाइयों को राखी उनकी कलाई में बांधते हैं. तब यह हमारी सुरक्षा के लिए जंगलों में तैनात रहते हैं. उस वक्त उस घने जंगल में उनकी बहनें उन तक पहुंच नहीं पाती है. ऐसे समय में बीजेपी जिला महिला मोर्चा धमतरी की बहनें उनकी कलाई सूनी ना रहे, इसलिए रक्षा सूत्र राखी भेजती हैं."
यह भी पढ़ें: nag panchami 2022: नागपंचमी पर जानिए नागलोक की कहानी
रक्षा सूत्र के साथ संदेश भी: रक्षा सूत्र के साथ संदेश पत्र भी भेजा जाता है. सन्देश में लिखा गया है कि लगभग 19 वर्षों से लगातार राखी भेज रहे हैं. किसी भी बहन को बुलाकर अपने हाथों में यह सुरक्षा कवच बंधवा लेना, जिस तरह से आप हमारी रक्षा करते हैं. उसी तरह से यह रक्षा सूत्र भगवान के चरणों में रखकर आप लोगों को भेज रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप सही सलामत अपने परिवार में वापस सकुशल रहें. ऐसे संदेश देकर बीजेपी महिला मोर्चा सभी बहने एसपी धमतरी के माध्यम से यह रक्षा सूत्र भेज रहे हैं.