रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक आदेश जारी करते हुए एक उप निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लंबे समय से अनियमितता की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए निलंबित कर दिया है.
![DGP DM awasthi suspended for three policemen in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3691373_police.jpg)
पढ़ें: 8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हत्या-लूट जैसे वारदातों को दिया था अंजाम
बिलासपुर में पदस्थ थे आरोपी
निलंबित पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक प्रभाकर, साइबर सेल आरक्षक संतोष यादव और आरक्षक विकास यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये सभी पुलिसकर्मी बिलासपुर में पदस्थ हैं. इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के साथ जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. जांच कर 7 दिनों में आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी को रिपोर्ट सौंपेने के निर्देश दिए गए हैं.