रायपुर: DGP डीएम अवस्थी ने 31 मार्च तक पुलिस मुख्यालय को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर से ही काम कर सकेंगे.
आदेश के मुताबिक पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस दौरान शहर छोड़कर नहीं जा सकेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें दफ्तर में हाजिर होना पड़ेगा. इसी के साथ ही आदेश दिया गया है कि, पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को इस दौरान मोबाइल स्विच ऑन रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पढ़ें- धारा 144 लागू होने के बाद राजधानी में पुलिस हुई सख्त
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि, आपातकालीन स्थिति बुलाए जाने पर कर्मचारी और अधिकारियों को मास्क लगाकर ही दफ्तर के अंदर जाने के साथ ही समय-समय पर साबुन या फिर हैंडवॉश से हाथ धोना है.