रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने चार थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन सभी के खिलाफ DGP को गंभीर शिकायतें मिल रही थीं. जानकारी के अनुसार थाना गातापार, बाघनदी, चिल्फी और कूकदूर थाना प्रभारी पर DGP ने यह कार्रवाई की है.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय रायपुर सम्बद्ध किया है. जिन थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें लक्ष्मण केंवट निरीक्षक थाना गातापार, केसरी साहू निरीक्षक थाना बाघनदी, रमाकांत तिवारी निरीक्षक थाना चिल्फी, बृजेश सिन्हा उपनिरीक्षक थाना कूकदूर शामिल है.