ETV Bharat / state

डिमोशन किए गए 3 में से 2 IPS फिर बन सकते हैं डीजी, इनके नाम शामिल - गिरधारी लाल नायक

भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें 3 डीजी का डिमोशन कर दिया गया है, लेकिन अब डिमोशन किए जाने के बाद भी DPS कर दोबारा डीजी बनाया जा सकता है.

डिमोशन किए गए IPS फिर बन सकते हैं डीजी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 2:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 डीजी आरके विज, संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता का डिमोशन कर उन्हें एडीजी बना दिया गया है, लेकिन जल्द ही 3 में से 2 को पुलिस मुख्यालय DPS कर दोबारा डीजी बनाया जा सकता है.

पढें: राजनांदगांवः पुलिस ने लॉज में छापा मार तीन संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा

दरअसल, एएन उपाध्याय और गिरधारी लाल नायक के रिटायर होने के बाद 2 डीजी के पद खाली हैं, जिससे इन दोनों पदों पर अब पुलिस मुख्यालय डीपीसी कर दो लोगों को डीजी बना सकती है. जानकारी के मुताबिक आगामी 2 दिनों के अंदर इन अधिकारियों की डीपीसी हो सकती है, जिसमें जिन दो लोगों को डीजी बनाया जाना है, उसमें आरके विज और संजय पिल्ले के नाम शामिल है.

भूपेश कैबिनेट की बैठक
बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें 3 डीजी का डिमोशन कर दिया गया, जिनका डिमोशन किया गया था. उसमें आरके विंज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले शामिल है. डिमोशन के बाद यह तीनों अधिकारी अब एडीजी कहलाएंगे.

भाजपा सरकार ने डीजी बनाया
बताया जा रहा है कि पिछले साल आचार संहिता लगने के ही दिन कुछ घंटे पहले इन तीनों को प्रमोट करते हुए भाजपा सरकार ने डीजी बनाया था, जबकि केंद्र सरकार ने इसके लिए स्वीकृति ही नहीं दी थी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 डीजी आरके विज, संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता का डिमोशन कर उन्हें एडीजी बना दिया गया है, लेकिन जल्द ही 3 में से 2 को पुलिस मुख्यालय DPS कर दोबारा डीजी बनाया जा सकता है.

पढें: राजनांदगांवः पुलिस ने लॉज में छापा मार तीन संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा

दरअसल, एएन उपाध्याय और गिरधारी लाल नायक के रिटायर होने के बाद 2 डीजी के पद खाली हैं, जिससे इन दोनों पदों पर अब पुलिस मुख्यालय डीपीसी कर दो लोगों को डीजी बना सकती है. जानकारी के मुताबिक आगामी 2 दिनों के अंदर इन अधिकारियों की डीपीसी हो सकती है, जिसमें जिन दो लोगों को डीजी बनाया जाना है, उसमें आरके विज और संजय पिल्ले के नाम शामिल है.

भूपेश कैबिनेट की बैठक
बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें 3 डीजी का डिमोशन कर दिया गया, जिनका डिमोशन किया गया था. उसमें आरके विंज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले शामिल है. डिमोशन के बाद यह तीनों अधिकारी अब एडीजी कहलाएंगे.

भाजपा सरकार ने डीजी बनाया
बताया जा रहा है कि पिछले साल आचार संहिता लगने के ही दिन कुछ घंटे पहले इन तीनों को प्रमोट करते हुए भाजपा सरकार ने डीजी बनाया था, जबकि केंद्र सरकार ने इसके लिए स्वीकृति ही नहीं दी थी.

Intro:रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 डीजी आरके विज, संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता का डिमोशन कर उन्हें एडीजी बना दिया गया है। लेकिन जल्द ही 3 में से 2 को पुलिस मुख्यालय द्वारा डीपीसी कर दोबारा डीजी बनाया जा सकता है।




Body:जानकारी के मुताबिक आगामी 2 दिनों के अंदर इन अधिकारियों की डीपीसी हो सकती है जिसके बाद तीन में से दो को डीजी बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि ए एन उपाध्याय और गिरधारी लाल नायक के रिटायर होने के बाद 2 डीजी के पद खाली हैं इन दोनो पदों पर अब पुलिस मुख्यालय द्वारा डीपीसी कर दो लोगों को डीजी बनाया जा सकता है जिन दो लोगों को डीजी बनाया जाना है उसमें आर के विज और संजय पिल्ले शामिल के नाम शामिल है।




Conclusion:बात दे कि भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें 3 डीजी का डिमोशन कर दिया गया जिनका डिमोशन किया गया था उसमें आर के बीच, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले शामिल है । डिमोशन के बाद यह तीनों अधिकारी अब एडीजी कहलाएंगे डिमोशन के पीछे वजह बताई जा रही है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिली है जिसकी वजह से इनका डिमोशन किया गया है।

पिछले साल आचार संहिता लगने के ही दिन कुछ घंटे पहले इन तीनों को प्रमोट करते हुए भाजपा सरकार ने डीजी बनाया था जबकि केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए स्वीकृति ही नहीं दी गई थी।

नोट:- इसमें कल हुई कैबिनेट बैठक और पुलिस मुख्यालय के फाइल फुटेज इस्तेमाल किए जा सकते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.