रायपुर: राजधानी के देवपुरी इलाके में मेडिकल कांप्लेक्स में संचालित गौतम मेडिसीन सेंटर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से छापेमारी कार्रवाई की गई है.
नकली दवाइयों के संदेह में टीम के अधिकारियों ने छापा मारकर दवाईयों के सैंपल कलेक्ट किए हैं. छापा मारने पहुंचे अधिकारियों ने बताया नकली दवाइयों के संदेह के आधार पर दवाइयों के सैंपल की जांच चल रही है. सैंपलिंग होने के बाद जब टेस्ट रिपोर्ट सामने आएगी तभी चीजें स्पष्ट होगी कि यह दवाई की क्वालिटी कैसी है.
3 दवाइयों में है संदेह
अधिकारियों ने बताया कि सेंटर की 3 दवाइयों पर संदेह है. सैंपलिंग की जा रही तीन दवाइयों के कुल 80 हजार टेबलेट है. वहीं अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित दवा ( Cefixme & azithromycin lactic acid ) भी बड़ी मात्रा में मिली है. वहीं जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि सैंपलिंग के लिए ली गई दवाइयां असली है या नकली.