रायपुर: राजधानी रायपुर में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने एक दिवसीय धरना दिया. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के 27 जिलों के हजारों अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की 5 सूत्रीय मांग है. इन्हीं मांगों को लेकर इन्होंने प्रदर्शन किया. इनकी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती है तो 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. विभिन्न विभागों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या लगभग 3 लाख 20 हजार हैं.आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
ये है प्रमुख मांगें
- पदोन्नति में आरक्षण बहाली के लिए ठोस विधिक कार्रवाई कर आरक्षणविहीन पदोन्नति पर तत्काल रोक लगाई जाए.
- पिंगूवा कमेटी के रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले कमेटी को रत्नप्रभा कमेटी के अध्ययन लिए कर्नाटक भेजा जाए.
- पदोन्नति और सीधी भर्ती में जानबूझकर प्रावधान के नियमों का उल्लंघन करने वाले प्राधिकृत नियुक्त अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई
- फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित वर्ग के विरुद्ध नियुक्ति लोक सेवक के बर्खास्त होने के बाद रिक्त पदों पर आरक्षित वर्ग से भर्ती करने के साथ साल 2018 से 2020 के बीच बैकलॉग पदों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाए.