रायपुरः राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर सोमवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश बदमाशों के हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य संगठनों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इन लोगों ने हमले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जेएनयू हो या फिर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हम छात्रों के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के शैक्षणिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं, हम उसका विरोध करते हैं.
गौतम बुद्ध और गांधी का देश
प्रदर्शनकारियों ने देश को गौतम बुद्ध और गांधी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाला बताया. उन्होंने कहा कि देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जेएनयू में रविवार को अज्ञात नकाबपोशों के हमले को निंदनीय बताया और केंद्र सरकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.