रायपुर: अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने राज्यपाल से कोरोना वैक्सीनेशन में कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग की है. अमित चौधरी ने कहा कि राजधानी में एपीएल श्रेणी के युवा हर दिन बिना वैक्सीनेशन सेंटरों से लौट रहे हैं. युवा सुबह 5 बजे से लाइन में लगकर वैक्सीनेशन का इंतजार करते हैं. उनका नंबर आते तक वैक्सीन खत्म हो जाता है. हर दिन सैकड़ों युवा बिना वैक्सीनेशन सेंटरों से मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. 13 मई 2021 को भी एपीएल श्रेणी के लिए वैक्सीनेशन खत्म हो गई. यदि ऐसा ही चलता रहा तो एपीएल श्रेणी और युवाओं का मनोबल टूटेगा. लिहाजा वैक्सीनेशन की खेप को पहले से ज्यादा संख्या में मंगाया जाए. जिससे टीकाकरण होता रहे.
'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'
एपीएल वर्ग के लिए कम मात्रा में आ रहे वैक्सीन
अमित चौधरी ने कहा कि 45 प्लस के हजारों नागरिक जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी. उन्हें सेकेंड डोज नहीं लग पा रहा है. इसके कारण वो भटक रहे हैं. कई सेंटरों पर कोविशील्ड उपलब्ध नहीं है. साथ ही वहां पर दूसरा डोज नहीं लगाया जा रहा है. जिससे कई लोगों में भारी गुस्सा है. चौधरी ने कहा कि रायपुर के वैक्सीनेशन सेंटर में एपीएल वर्ग के लिए कम मात्रा में वैक्सीन आ रही है. वैक्सीन खत्म होने के कारण लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.
रायपुर में एपीएल कार्ड धारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म, अब अगली खेप का इंतजार
सूरजपुर में एपीएल कार्डधारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म
नगर पालिका सूरजपुर में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन जारी है. सीमित मात्रा में वैक्सीन पहुंचने से टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. जिले में एपीएल वर्ग के कोटे का टीका खत्म हो गया है. इससे एपीएल वर्ग को कोरोना वैक्सीन नहीं लग रही है. युवा हर दिन वैक्सीन लगाने की चाहत में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन खत्म होने की जानकारी मिलते ही वे उदास होकर लौट रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन की अगली खेप आने का इंतजार कर रही है. ऐसे में हितग्राही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर बिना टीका लगवाए वापस लौट रहे हैं.