ETV Bharat / state

लाल प्याज के बढ़ते दाम से कम हुई बिक्री, सफेद प्याज की ओर बढ़े लोग - प्याज के भाव

अन्य सब्जियों की तुलना में प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. इस कारण अब लोग लाल प्याज की जगह सफेद प्याज खरीद रहे हैं. क्योंकि लाल प्याज के मुकाबले सफेद प्याज सस्ता है. लेकिन अगर टेस्ट और सेहत बात करें तो लाल प्याज बेहतर है.

Demand for white onion
बाजार में घटी लाल प्याज की डिमांड
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:54 PM IST

रायपुर: राजधानी में इन दिनों अन्य सब्जियों की तुलना में प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहले से बढ़ चुके हैं, इससे रसोई के बजट पर दोहरा असर पड़ रहा है. वैसे तो प्याज लाल और सफेद रंग का मिलता है. लेकिन ज्यादातर घरों में लाल रंग का प्याज इस्तेमाल किया जाता है. लाल रंग का प्याज तेज होता है और सफेद रंग का प्याज मीठा होता है. न्यूट्रिशियनिस्ट भी मानते हैं कि लाल रंग के प्याज में भारी मात्रा में पोषक तत्व होने के साथ ही कैंसर से लड़ने की भी क्षमता होती है.

लाल प्याज के बढ़ते दाम से कम हुई बिक्री, सफेद प्याज की ओर बढ़े लोग

प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर ETV भारत ने कुछ गृहणियों से बात की. तो उनका कहना है कि प्याज के दाम 1 महीने से लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में लाल प्याज मार्केट में 45 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. बात अगर सफेद प्याज की करें तो सफेद प्याज की कीमत 30 से लेकर 35 रुपये तक है. ज्यादातर घरों में लाल प्याज ही इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि यह तेज होता है. इसलिए लोग ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करते हैं. गृहणियों का कहना है कि प्याज के दाम बढ़ने से किचन का बजट बिगड़ गया है.

Demand for white onion
लाल प्याज

जांजगीर-चांपा: बासीन के ग्रामीणों के लिए जीने का साधन बना प्याज थरहा

आवक कम होने से प्याज के दामों में बढ़ोतरी

मार्केट में प्याज के दाम एक महीने पहले 30 रुपये किलो था, आज 45 से 50 रुपये तक हो गया है. जिस तरह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में दुकानदार भी मानते हैं कि इससे ग्राहकी भी कमजोर हुई है. दुकानदार बताते हैं कि आवक कम होने की वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं.

Demand for white onion
सफेद प्याज

लाल प्याज के फायदे

प्याज को लेकर न्यूट्रिशियनिस्ट सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि लाल और सफेद प्याज में काफी अंतर होता है. उन्होंने बताया कि वैसे तो सेहत के लिए प्याज अच्छा होता है. लेकिन कैलोरी की बात करें तो लाल प्याज में 37 प्रतिशत और सफेद प्याज में 42 प्रतिशत कैलोरी पाई जाती है. लेकिन लाल प्याज बीपी को कंट्रोल करने और कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में सहायक होता है. लाल प्याज में और भी कई तरह के न्यूट्रिशियन पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते है.

रायपुर: राजधानी में इन दिनों अन्य सब्जियों की तुलना में प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहले से बढ़ चुके हैं, इससे रसोई के बजट पर दोहरा असर पड़ रहा है. वैसे तो प्याज लाल और सफेद रंग का मिलता है. लेकिन ज्यादातर घरों में लाल रंग का प्याज इस्तेमाल किया जाता है. लाल रंग का प्याज तेज होता है और सफेद रंग का प्याज मीठा होता है. न्यूट्रिशियनिस्ट भी मानते हैं कि लाल रंग के प्याज में भारी मात्रा में पोषक तत्व होने के साथ ही कैंसर से लड़ने की भी क्षमता होती है.

लाल प्याज के बढ़ते दाम से कम हुई बिक्री, सफेद प्याज की ओर बढ़े लोग

प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर ETV भारत ने कुछ गृहणियों से बात की. तो उनका कहना है कि प्याज के दाम 1 महीने से लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में लाल प्याज मार्केट में 45 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. बात अगर सफेद प्याज की करें तो सफेद प्याज की कीमत 30 से लेकर 35 रुपये तक है. ज्यादातर घरों में लाल प्याज ही इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि यह तेज होता है. इसलिए लोग ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करते हैं. गृहणियों का कहना है कि प्याज के दाम बढ़ने से किचन का बजट बिगड़ गया है.

Demand for white onion
लाल प्याज

जांजगीर-चांपा: बासीन के ग्रामीणों के लिए जीने का साधन बना प्याज थरहा

आवक कम होने से प्याज के दामों में बढ़ोतरी

मार्केट में प्याज के दाम एक महीने पहले 30 रुपये किलो था, आज 45 से 50 रुपये तक हो गया है. जिस तरह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में दुकानदार भी मानते हैं कि इससे ग्राहकी भी कमजोर हुई है. दुकानदार बताते हैं कि आवक कम होने की वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं.

Demand for white onion
सफेद प्याज

लाल प्याज के फायदे

प्याज को लेकर न्यूट्रिशियनिस्ट सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि लाल और सफेद प्याज में काफी अंतर होता है. उन्होंने बताया कि वैसे तो सेहत के लिए प्याज अच्छा होता है. लेकिन कैलोरी की बात करें तो लाल प्याज में 37 प्रतिशत और सफेद प्याज में 42 प्रतिशत कैलोरी पाई जाती है. लेकिन लाल प्याज बीपी को कंट्रोल करने और कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में सहायक होता है. लाल प्याज में और भी कई तरह के न्यूट्रिशियन पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.