रायपुर: शादी का सीजन शुरू होते ही शादी के लिए मंदिर में बने भवनों की बुकिंग लगभग डेढ़ महीने कर ली जाती है. राजधानी में कई ऐसे मंदिर है, जिनके परिसर में शादी विवाह या दूसरे अन्य कार्यक्रमों के लिए भवन किराए पर दिया जाता है. राजधानी के अंबा मंदिर, महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर और बूढ़ेश्वर मंदिर सहित और भी कई मंदिर हैं जहां पर किराए का भवन उपलब्ध है. (Demand for buildings with temple premises )
डेढ़ महीने पहले होती है बुकिंग : मंदिर परिसर में स्थित ऐसे भवन जो शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जाता है. इसकी बुकिंग भी लगभग डेढ़ महीने पहले कराई जाती है. तब जाकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार तय तिथि में अपने कार्यक्रम संपन्न कर सकते हैं. मंदिर परिसर में शादी विवाह या अन्य दूसरे प्रयोजन के लिए दिया जाने वाला किराए का यह भवन कम कीमत और उचित दर पर दिया जाता है. (weddings in Raipur)मंदिर प्रांगण में बना हॉल किस भवन का कितना है किराया : दुर्गा मंदिर के भवन का किराया शादी के लिए प्रतिदिन 6 हजार रुपए किराए पर दिया जाता है. बिजली और सफाई का खर्चा मंदिर ट्रस्ट को अलग से देना होता है. शोक के कार्यक्रम के लिए प्रतिदिन का किराया 3 हजार रुपया होता है. सफाई और बिजली का अलग से चार्ज मंदिर ट्रस्ट के द्वारा ली जाती है. दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित इस भवन में 2 हाल 2 कमरे किचन स्टोर रूम के साथ ही वॉशरूम की सुविधा भी है.कम किराए में मिलती है बेहतर सुविधा बूढ़ेश्वर मंदिर के भवन का किराया प्रतिदिन 15 हजार रुपये है. जिसमें बिजली और सफाई का चार्ज मंदिर ट्रस्ट को अलग से देना होता है. इस भवन में 8 कमरे 3 हाल किचन वॉशरूम उपलब्ध है. शोक के कार्यक्रम के लिए प्रतिदिन का किराया 5500 है. जिसमें बिजली और सफाई का खर्चा भी जुड़ा हुआ है. इसमें मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 1 हाल 1 कमरा और 1 किचन दिया जाता है.कम किराए में मिलती है बेहतर सुविधा महामाया मंदिर सत्संग भवन का प्रतिदिन का किराया 7500 रुपए हैं. साफ-सफाई और बिजली का चार्ज मंदिर ट्रस्ट को अलग से देना पड़ता है. इस सत्संग भवन में 3 कमरा 1 किचन 1 हाल और गैलरी के साथ ही वाशरूम को किराए पर दिया जाता है. इसके साथ ही शादी के पार्टी के लिए एक ग्राउंड है, जिसका प्रतिदिन का किराया 5000 रुपये रखा गया है. ये भी पढ़ें- रायपुर में जारी है बस ऑपरेटर्स की मनमानी
मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने बताया कि "शादी विवाह या किसी अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंदिर परिसर में बने किराए के भवन को उचित और कम दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए बुकिंग भी लगभग डेढ़ महीने पहले करानी पड़ती है. इन भवनों का किराया प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है. सफाई और बिजली का चार्ज अलग से मंदिर ट्रस्ट को देना पड़ता है." Raipur latest news