रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होने वाला है. रायपुर में पाकिस्तानी शरणार्थी हिंदुओं की नागरिकता (citizenship of Pakistani refugee Hindus) की मांग फिर चर्चा में है. अपनी मांगों को गृहमंत्री तक पहुंचाने को लेकर आज शदाणी दरबार के प्रतिनिधि मंडल (Delegation meets Arun Saw in raipur) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नारायण चंदेल से मुलाकात की है. वहीं भाजपा नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल से हर मुमकिन कोशिश करने का भरोसा दिलाया है.
पाकिस्तान से आए लोगों को नहीं मिली है भारत की नागरिकता: शरणार्थी दरबार तीर्थ की ओर से नंदलाल साहित्य ने कहा "रायपुर में सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पाकिस्तानी नूरी वीजा के माध्यम से कुछ समय पहले यहां आए हैं. इन लोगों को भारत की नागरिकता देने का नियम है. मगर पिछले कुछ समय से इन्हें नागरिकता नहीं मिल पाई है. इस समस्या को लेकर पहले भी हमारे समाज के लोग केंद्रीय गृहमंत्री से दिल्ली जाकर मिले थे. केंद्रीय गृहमंत्री जल्द रायपुर आने वाले हैं. हमारी मांगे हैं कि वह हमारी समस्या पर जल्द से जल्द कुछ फैसला लें.
यह भी पढ़ें: रायपुर में सामाजिक ऑडिट कर्मचारी महासंघ का हल्लाबोल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया भरोसा: शरणार्थी दरबार तीर्थ की ओर से ललित जैसिंघ ने बताया "अगस्त के आखिरी सप्ताह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा है. हमारी मांग जल्द दिल्ली तक पहुंचे और पूरी हो इसको लेकर हम प्रयास कर रहे हैं. आज इस संबंध में हमने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मुलाकात की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने हमें भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग जल्द से जल्द हम दिल्ली पहुंचेंगे."