रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. राजधानी रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल के सामने बड़ा हादसा हुआ है. ट्रक चालक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी है. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई. राजेंद्र नगर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
शाम के वक्त बाइक से मेन रोड क्रॉस कर रहे युवक को ट्रक ने ठोकर मारी है. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक का नाम वीरेंद्र साहू बताया है. वीरेंद्र अभनपुर का रहने वाला था. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सड़क हादसे में 35 फीसदी मौत दोपहिया सवार की, हेलमेट नहीं होना सबसे बड़ा कारण
बढ़ते हादसों से विभाग परेशान
राजधानी में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. विभाग भी इसे लेकर चिंतित है. बता दें लोगों में ट्रैफिक नियम और हेलमेट को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 महीने का ट्रैफिक सुरक्षा माह मनाया गया. लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. बावजूद इसके प्रदेश में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं.
सड़क हादसे में मरने वालों में 78% 20 से 40 साल के लोग, ज्यादतर हेलमेट नहीं पहनने के केस
हेलमेट से होगी सुरक्षा
ETV भारत भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं. हेलमेट पहनने से हादसे के वक्त गंभीर चोंट लगने की आशंका कम हो जाती है.
- हेलमेट पहनना कानों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
- हेलमेट से शोर धीमा हो जाता है, जिससे कानों को नुकसान कम पहुंचता है.
- गर्मी के मौसम में वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने से सूरज की हानिकारक यूवी रेज से त्वचा की रक्षा होती है.
- चेहरे पर दाग-धब्बे का खतरा काफी कम हो जाता है.
- हेलमेट पहनने से ध्यान केंद्रित होता है. चेहरे पर लगा हेलमेट सीधे वाहन चलाने पर ध्यान लगाने में सहायक होता है.
- सबसे महत्वपूर्ण हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर सुरक्षित रहता है, इससे सिर पर गंभीर चोट लगने से बचा जा सकता है.