रायपुर: आरंग तहसील से एक महिला को शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों पर मामला दर्ज कर केस डायरी को पचपेड़ी थाना भेज दिया है. पीड़िता की शादी 2014 को बिलासपुर जिले के जोंधरा गांव के बसंत थवाईत के साथ हुई थी.
शादी के 14 महीनों बाद ही पीड़िता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उससे मारपीट करने के साथ ही उसे मायके छोड़ आए. पीड़िता ने बताया कि, 'शादी के महज एक साल तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद उसके ससुराल वालों अचानक उसके प्रति व्यव्हार बदल गया. पति, सास और ससुर समेत ससुराल वाले उसे अपने मायके से कभी गैस सिलेंडर, कभी मिक्सर तो कभी रूपये लाने को कहते थे.'
ससुराल वालों ने किया जानवरों जैसा बर्ताव
यही नहीं, अपने पिता कि हैसियत नहीं होने कि बात कहकर पीड़िता के विरोध करने पर उसे डंडे और रॉड से मारा जाता था. पीड़िता ने बताया कि, 'कई दिनों तक उसे टॉयलेट में बंद कर दिया जाता था. उसके बाद भी मन नहीं भरता था तो टोनही कहकर बाल काट दिए जाते थे और जबरदस्ती शराब पिलाई जाती थी.'
आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि, 30 अगस्त को पीड़िता के शिकायत पर कई धाराओं में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी पचपेड़ी थाना भेज दिया गया है.