ETV Bharat / state

रायपुर: बहू का आरोप, दहेज के लिए ससुरालवाले करते हैं अत्याचार - आरंग तहसील दहेज प्रताड़ना

आरंग तहसील में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस थाना आरंग
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:05 PM IST

रायपुर: आरंग तहसील से एक महिला को शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों पर मामला दर्ज कर केस डायरी को पचपेड़ी थाना भेज दिया है. पीड़िता की शादी 2014 को बिलासपुर जिले के जोंधरा गांव के बसंत थवाईत के साथ हुई थी.

आरंग तहसील में दहेज प्रताड़ना का मामला

शादी के 14 महीनों बाद ही पीड़िता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उससे मारपीट करने के साथ ही उसे मायके छोड़ आए. पीड़िता ने बताया कि, 'शादी के महज एक साल तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद उसके ससुराल वालों अचानक उसके प्रति व्यव्हार बदल गया. पति, सास और ससुर समेत ससुराल वाले उसे अपने मायके से कभी गैस सिलेंडर, कभी मिक्सर तो कभी रूपये लाने को कहते थे.'

ससुराल वालों ने किया जानवरों जैसा बर्ताव
यही नहीं, अपने पिता कि हैसियत नहीं होने कि बात कहकर पीड़िता के विरोध करने पर उसे डंडे और रॉड से मारा जाता था. पीड़िता ने बताया कि, 'कई दिनों तक उसे टॉयलेट में बंद कर दिया जाता था. उसके बाद भी मन नहीं भरता था तो टोनही कहकर बाल काट दिए जाते थे और जबरदस्ती शराब पिलाई जाती थी.'

आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि, 30 अगस्त को पीड़िता के शिकायत पर कई धाराओं में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी पचपेड़ी थाना भेज दिया गया है.

रायपुर: आरंग तहसील से एक महिला को शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों पर मामला दर्ज कर केस डायरी को पचपेड़ी थाना भेज दिया है. पीड़िता की शादी 2014 को बिलासपुर जिले के जोंधरा गांव के बसंत थवाईत के साथ हुई थी.

आरंग तहसील में दहेज प्रताड़ना का मामला

शादी के 14 महीनों बाद ही पीड़िता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उससे मारपीट करने के साथ ही उसे मायके छोड़ आए. पीड़िता ने बताया कि, 'शादी के महज एक साल तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद उसके ससुराल वालों अचानक उसके प्रति व्यव्हार बदल गया. पति, सास और ससुर समेत ससुराल वाले उसे अपने मायके से कभी गैस सिलेंडर, कभी मिक्सर तो कभी रूपये लाने को कहते थे.'

ससुराल वालों ने किया जानवरों जैसा बर्ताव
यही नहीं, अपने पिता कि हैसियत नहीं होने कि बात कहकर पीड़िता के विरोध करने पर उसे डंडे और रॉड से मारा जाता था. पीड़िता ने बताया कि, 'कई दिनों तक उसे टॉयलेट में बंद कर दिया जाता था. उसके बाद भी मन नहीं भरता था तो टोनही कहकर बाल काट दिए जाते थे और जबरदस्ती शराब पिलाई जाती थी.'

आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि, 30 अगस्त को पीड़िता के शिकायत पर कई धाराओं में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी पचपेड़ी थाना भेज दिया गया है.

Intro:स्लग- दहेज़ प्रताड़ना 
        महिला को दहेज़ लेने किया प्रताड़ित, मारपीट कर घर से निकाला 
        6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज 

एंकर- आरंग नगर में रहने वाली महिला को शादी के बाद दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है | साल २०१७ को आरंग से बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गॉव में ससुराल गई, राजेश्वरी थवाईत को दहेज़ के लोभियों ने शादी के १४ महीने बाद दहेज़ के लिए मारपीट करके उसके मायके छोड़कर चले गए | आरंग पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्जकर केस डायरी को पचपेड़ी थाना भेज दिया है |

वि.औ ०१- पीड़िता राजेश्वरी की शादी २०१७ को बिलासपुर जिले के ग्राम जोंधरा के बसंत थवाईत के साथ हुई थी |
पीड़िता राजेश्वरी ने बताया कि शादी के महज १ साल सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद उसके ससुराल वालों का उसके प्रति व्यव्हार अचानक बदल गया | पति, सास, और ससुर समेत ससुराल वाले उसे अपने मायके से  कभी गैस सिलेंडर, मिक्सी लाने कहते तो कभी रूपये लाने को कहते थे | अपने पिता कि हैसियत नहीं होने कि बात कहकर पीड़िता के विरोध करने पर उसे डंडे, रॉड से मारा जाता था| पीड़िता ने बताया कि कई दिनों तक उसे टॉयलेट में बंदकर दिया जाता था उसके बाद भी मन नहीं भरता था तो टोनही कहकर बाल काट देते थे और जबरदस्ती शराब पिलाते थे| आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि ३० अगस्त को पीड़िता के शिकायत पर कई धाराओं में ६ लोगों के खिलाफ जुर्म दर्जकर करवाई के लिए केस डायरी पचपेड़ी थाना भेज दिया है|

बाईट- 01  पीड़िता राजेश्वरी 
०२ गोकुल तम्बोली, पिता 
03 लेखधर दीवान थाना प्रभारी, आरंगBody:.Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.