ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से चिंता में किसान, ठंड बढ़ने से लोग परेशान, चक्रवाती तूफान मिचोंग पड़ा धीमा - छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

Cyclone Michaung छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचोंग कमजोर हो गया है. पिछले दो दिनों से इस तूफान के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली. प्रदेश में अगले 24 घंटों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश कुछ जगहों पर खासकर सरगुजा संभाग में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. Chhattisgarh Weather Update

michaung Cyclone
चक्रवाती तूफान मिचोंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:39 AM IST

रायपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर पिछले दो-तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. मिचोंग तूफान के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली. हालांकि अब मिचोंग तूफान कमजोर पड़ गया है. मिचोंग तूफान का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ ज्यादा दिकाई दिया. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगले 24 घंटों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं आज सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ तेज: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचोंग कमजोर हो गया है. यह अभी पूर्वोत्तर तेलंगाना और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण आंतरिक ओडिशा-तटीय आंध्र प्रदेश पर बने डिप्रेशन क्षेत्र में कमजोर होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. जो निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े दक्षिण तमिलनाडु तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है.

"मिचोंग चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है और बंगाल की खाड़ी में फैला हुआ है. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में मिचोंग तूफान के चलते छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई. गुरुवार को प्रदेश उत्तरी जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं तापमान की बात करें तो अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है." - जनक राम साहू , वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया था. साथ ही बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया.

मिचोंग चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, किसानों को सता रही फसल की चिंता
कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे

रायपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर पिछले दो-तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. मिचोंग तूफान के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली. हालांकि अब मिचोंग तूफान कमजोर पड़ गया है. मिचोंग तूफान का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ ज्यादा दिकाई दिया. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगले 24 घंटों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं आज सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ तेज: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचोंग कमजोर हो गया है. यह अभी पूर्वोत्तर तेलंगाना और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण आंतरिक ओडिशा-तटीय आंध्र प्रदेश पर बने डिप्रेशन क्षेत्र में कमजोर होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. जो निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े दक्षिण तमिलनाडु तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है.

"मिचोंग चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है और बंगाल की खाड़ी में फैला हुआ है. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में मिचोंग तूफान के चलते छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई. गुरुवार को प्रदेश उत्तरी जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं तापमान की बात करें तो अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है." - जनक राम साहू , वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया था. साथ ही बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया.

मिचोंग चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, किसानों को सता रही फसल की चिंता
कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे
Last Updated : Dec 7, 2023, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.