रायपुर: इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब स्वतंत्रता दिवस में राजधानी में परेड के साथ ही सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा. कोविड-19 की वजह परेड ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाषण देंगे और इसके बाद वे रायपुर के कोरोना वॉरियर्स के नाम अनाउंस करेंगे, जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम समाप्त कर दिया जाएगा. वहीं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आमंत्रितों को मास्क लगाकर ही आने को कहा गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही तिरंगे को राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ आनर द्वारा सलामी दी जाएगी.
- सुबह 9.02 से 9.22 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे.
- सुबह 9.23 से 9.29 तक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा.
- मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित होगा.
बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यक्रम की समय अवधि भी कम होगी. मुख्य मंच के बगल में रायपुर के कोरोना वॉरियर्स के बैठने के लिए अलग से मंच बनाया गया है, जिसमें रायपुर के कोरोना वॉरियर्स मौजूद रहेंगे. हर साल प्लाटून की संख्या लगभग 17 से 18 होती थी, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से प्लाटून की संख्या घटकर 8 हो गई है. क्योंकि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का आयोजन भी नहीं होगा.
पुलिस जवानों की एंट्री के लिए बनाए गए तीन गेट
पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस जवानों की एंट्री के लिए तीन गेट बनाए गए हैं, जिसके जरिए जवान ग्राउंड में एंट्री करेंगे. जानकारी के मुताबिक सभी जवानों का टेंपरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें ग्राउंड के अंदर प्रवेश करने की अनुमति होगी. इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस परेड ग्राउंड में सिर्फ पुलिस, प्रशासन और नेतागण की मौजूदगी रहेगी.
पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण, तैयारी पूरी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनता इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह में भीड़ भी नहीं के बराबर रहेगी, लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.
कंटेनमेंट जोन में रायपुर शहर
बता दें कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने रायपुर शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. ऐसी दशा में पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन करना खतरे से खाली नहीं होगा. इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में अब तक 4740 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना से राजधानी में 50 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं.