रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर विमान से आने जाने वाले यात्रियों का कोविड स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. देश भर में कोरोना के तीसरे लहर के खतरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ऐहितियाती कदम उठाए हैं.
रायपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट पर होगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर और बस्तर के कलेक्टर और कमिश्नर को आदेश भेजकर, दोनों एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना स्क्रीनिंग संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए जारी किया गया है.
पढे़ं: बस्तर में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, शहर के कई इलाकों में कंटेंनमेंट जोन बनाने की तैयारी
प्रदेश में बढ़ रहे मरीज
छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
पिछले हफ्ते के कोरोना के आंकड़े
- 21 नवंबर- कुल 2284 नए मरीज मिले, 16 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 32213
- 20 नवंबर- कुल 1842 नए मरीज मिले, 13 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 27624
- 19 नवंबर- कुल 2149 नए मरीज मिले, 14 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 31578
- 18 नवंबर- कुल 2048 नए मरीज मिले, 14 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 27715.
- 17 नवंबर- कुल 1721 नए मरीज मिले, 15 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 23406.
- 16 नवंबर- कुल 1110 नए मरीज मिले, 17 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 13084.
- 15 नवंबर- कुल 530 नए मरीज मिले, 16 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 8005