ETV Bharat / state

COVID 19 WEEKLY REPORT: मई के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ में घटे कोरोना केस - कोरोना की वीकली रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में अप्रैल 2021 में 3,79,513 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 1 महीने में 4420 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. लेकिन मई के आखिरी सप्ताह तक (COVID 19 WEEKLY REPORT) आते-आते कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है (corona cases decreasing in chhattisgarh). मई के अंतिम सप्ताह में राज्य की पॉजीटिविटी दर घट कर 3.9 पहुंच गई है.

corona cases in chhattisgarh
कोरोना की वीकली रिपोर्ट
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:40 PM IST

रायपुर: मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है(corona cases decreasing in chhattisgarh). हालांकि अभी भी 2 हजार से ज्यादा केस हर रोज दर्ज हो रहे हैं और 50 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. लेकिन अप्रैल और मई के शुरुआती दो सप्ताह में जिस तरह के आंकड़े कोरोना पीड़ितों के आ रहे थे वो डराने वाले थे, ऐसे में प्रदेश के लिए ये काफी राहत की बात है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है.

मई के अंतिम सप्ताह (COVID 19 WEEKLY REPORT) में राज्य की पॉजीटिविटी दर घट कर 3.9 पहुंच गई है. पिछले सात दिनों में प्रदेश में कुल 21951 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 46054 लोगों ने कोरोना को मात दी. जबकि 485 लोगों की मौत हुई है. इस तरह मई के पहले सप्ताह से तुलना की जाए तो उस सप्ताह जहां नए संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा थी, वहीं मौत 1500 से ज्यादा हुई थी. इस लिहाज से मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना के आंकड़े बेहद कम हो गए हैं. राजधानी रायपुर में तो अब 100 से भी कम मरीज सामने आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में अप्रैल ने खूब डराया, 4420 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

अस्पतालों में 20 हजार से ज्यादा बेड खाली

छत्तीसगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में 32653 अलग-अलग श्रेणी के बेड कोरोना के इलाज के लिए आरक्षित हैं. अप्रैल और मई महीने की शुरुआत में जहां अस्पतालों में जगह मिलना मुश्किल हो रहा था वहीं. मई के आखिर में आंकड़ों पर नजर डालें तो 24053 बेड खाली हैं. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 42 हजार के आसपास पहुंच गई. प्रदेश के अस्पतालों में 1104 वेंटिलेटर बेड्स में से 388 खाली हैं. इसी तरह 2920 आईसीयू बेड्स में 1388 खाली हैं. इसी तरह बिना ऑक्सीजन वाले बेड्स 16614 में से 13495 खाली हैं.

covid vaccine: रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की एक और खेप, 1 लाख 30 हजार 410 डोज मिले

वैक्सीनेशन और लॉकडाउन का जादू !

जानकारों के साथ आम लोगों का भी मानना है कि प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना पर लॉकडाउन ने लगाम कसी. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के चलते भी संक्रमण में कमी आई है. हालांकि अब केस कम होने के बाद कई शर्तों के साथ बाजारों को खोल दिया गया है. लोगों से अपील है कि इस छूट का दुरुपयोग न करते हुए गाइडलाइन के मुताबिक ही चलें ताकी, कोरोना महामारी को पूरी तरह से मात दी जा सके.

रायपुर: मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है(corona cases decreasing in chhattisgarh). हालांकि अभी भी 2 हजार से ज्यादा केस हर रोज दर्ज हो रहे हैं और 50 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. लेकिन अप्रैल और मई के शुरुआती दो सप्ताह में जिस तरह के आंकड़े कोरोना पीड़ितों के आ रहे थे वो डराने वाले थे, ऐसे में प्रदेश के लिए ये काफी राहत की बात है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है.

मई के अंतिम सप्ताह (COVID 19 WEEKLY REPORT) में राज्य की पॉजीटिविटी दर घट कर 3.9 पहुंच गई है. पिछले सात दिनों में प्रदेश में कुल 21951 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 46054 लोगों ने कोरोना को मात दी. जबकि 485 लोगों की मौत हुई है. इस तरह मई के पहले सप्ताह से तुलना की जाए तो उस सप्ताह जहां नए संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा थी, वहीं मौत 1500 से ज्यादा हुई थी. इस लिहाज से मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना के आंकड़े बेहद कम हो गए हैं. राजधानी रायपुर में तो अब 100 से भी कम मरीज सामने आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में अप्रैल ने खूब डराया, 4420 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

अस्पतालों में 20 हजार से ज्यादा बेड खाली

छत्तीसगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में 32653 अलग-अलग श्रेणी के बेड कोरोना के इलाज के लिए आरक्षित हैं. अप्रैल और मई महीने की शुरुआत में जहां अस्पतालों में जगह मिलना मुश्किल हो रहा था वहीं. मई के आखिर में आंकड़ों पर नजर डालें तो 24053 बेड खाली हैं. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 42 हजार के आसपास पहुंच गई. प्रदेश के अस्पतालों में 1104 वेंटिलेटर बेड्स में से 388 खाली हैं. इसी तरह 2920 आईसीयू बेड्स में 1388 खाली हैं. इसी तरह बिना ऑक्सीजन वाले बेड्स 16614 में से 13495 खाली हैं.

covid vaccine: रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की एक और खेप, 1 लाख 30 हजार 410 डोज मिले

वैक्सीनेशन और लॉकडाउन का जादू !

जानकारों के साथ आम लोगों का भी मानना है कि प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना पर लॉकडाउन ने लगाम कसी. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के चलते भी संक्रमण में कमी आई है. हालांकि अब केस कम होने के बाद कई शर्तों के साथ बाजारों को खोल दिया गया है. लोगों से अपील है कि इस छूट का दुरुपयोग न करते हुए गाइडलाइन के मुताबिक ही चलें ताकी, कोरोना महामारी को पूरी तरह से मात दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.