ETV Bharat / state

सरकारनामा : कांग्रेस राज में कैसा रहा खेल का हाल ?

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 12:02 AM IST

प्रदेश में भूपेश सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. इस एक साल में कांंग्रेस सरकार ने प्रदेश में खेल के क्षेत्र में विकास के क्या काम किए, देखिए ETV भारत पर सरकारनामा में.

sports package on 1 year congress
सरकारनामा में खेल विशेष

रायपुर : छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे होने जा रहे हैं. 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने इन 365 दिनों में कितने वादे निभाए और धरातल पर कितने काम किए, कितनों की उम्मीदों पर खरे उतरे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ETV भारत आप तक पहुंचाएगा. बात करते हैं खेल की, तो प्रदेश के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाएं किसी से छिपी नहीं हैं. राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हमेशा आगे रहे, लेकिन क्या भूपेश सरकार के राज में प्रदेश के खिलाड़ी संतुष्ट हैं?

सरकारनामा में खेल विशेष

खेल के क्षेत्र में एक साल में सरकार ने क्या कदम उठाए, इसे लेकर हमारी टीम ने खिलाड़ियों से बातचीत की, तो खिलाड़ियों ने कई खामियां निकाली और वे खेल व्यवस्था और खेल से जुड़े विकास को लेकर कई सवाल दागे.

कांग्रेस सरकार से थी उम्मीदें : खिलाड़ी
खिलाड़ियों का कहना था कि, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई, तो उनको सरकार से काफी उम्मीदें थी कि वह खेल को उच्च स्तर पर पहुंचाएंगे. इसके साथ ही राज्य में ज्यादा से ज्यादा नेशनल खेल का आयोजन किया जाएगा, जिससे यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

खरा नहीं उतर पाई कांग्रेस सरकार : खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने कहा कि एक साल में कांग्रेस सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, जो भी खेल आयोजित किए जा रहे हैं, उसमें खिलाड़ियों की सेफ्टी पर ध्यान नहीं दिया जाता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी की सरकार के वक्त काफी सुविधाएं मिल जाती थी, लेकिन अब उन्हें पहनने के लिए ट्रैक सुट भी नहीं मिलता और न ही किसी तरह के आयोजन होते हैं.

खेल विकास प्राधिकरण के तहत सुविधाएं कब?
वहीं पिछले 40 सालों से फुटबॉल की कोचिंग दे रहे मुस्ताक अली खान का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने खेल विकास प्राधिकरण बना दिया है, लेकिन उसके तहत अब जल्द से जल्द खेल के क्षेत्र में कदम उठाया जाए, तो खिलाड़ियों को इसकी सुविधा मिलेगी. खेल प्राधिकरण के तहत अलग-अलग खेल एकेडमी का निर्माण और खेल सामाग्री उपलब्ध कराने के साथ ही खिलाड़ियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना और खेल के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराना शामिल होगा, जिससे छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी.

'सुविधा और सेफ्टी उपलब्ध नहीं करा पा रही कांग्रेस'
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि, 'पिछले 15 साल में बीजेपी ने खेल पर काफी काम किया है. साथ ही राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाए गए हैं. बीजेपी शासन काल में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो कि राज्य स्तरीय और देश के लिए खेल चुके हैं.'

कांग्रेस के एक साल पर उपासने ने कहा कि, कांग्रेस सरकार खिलाड़ियों को सुविधा और सेफ्टी उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिसके कारण खिलाड़ी अपने आप को अक्षम समझ रहे हैं.'

'खेल विकास प्राधिकरण को बजट में करेंगे शामिल'
वहीं कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि, 'कांग्रेस ने अपने एक साल के शासनकाल में खेल पर काफी काम किया है और लगातार युवाओं के लिए राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही युवा खेल उत्सव का भी आयोजन किया गया है.'

शैलेष ने कहा कि, 'अगले बजट में विकास प्राधिकरण को भी शामिल किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिल पाए और जो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के बाहर खेलने जाना चाहते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी.'

नहीं थे सवाल के जवाब!
वहीं जब सेफ्टी के सवाल को लेकर सवाल पूछे गए तो शैलेश नितिन त्रिवेदी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था और वह अपनी बात पर अड़े हुए थे कि सरकार खेल को आगे बढ़ाने को लेकर काफी प्रयास कर रही है और अगले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ से काफी खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे होने जा रहे हैं. 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने इन 365 दिनों में कितने वादे निभाए और धरातल पर कितने काम किए, कितनों की उम्मीदों पर खरे उतरे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ETV भारत आप तक पहुंचाएगा. बात करते हैं खेल की, तो प्रदेश के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाएं किसी से छिपी नहीं हैं. राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हमेशा आगे रहे, लेकिन क्या भूपेश सरकार के राज में प्रदेश के खिलाड़ी संतुष्ट हैं?

सरकारनामा में खेल विशेष

खेल के क्षेत्र में एक साल में सरकार ने क्या कदम उठाए, इसे लेकर हमारी टीम ने खिलाड़ियों से बातचीत की, तो खिलाड़ियों ने कई खामियां निकाली और वे खेल व्यवस्था और खेल से जुड़े विकास को लेकर कई सवाल दागे.

कांग्रेस सरकार से थी उम्मीदें : खिलाड़ी
खिलाड़ियों का कहना था कि, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई, तो उनको सरकार से काफी उम्मीदें थी कि वह खेल को उच्च स्तर पर पहुंचाएंगे. इसके साथ ही राज्य में ज्यादा से ज्यादा नेशनल खेल का आयोजन किया जाएगा, जिससे यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

खरा नहीं उतर पाई कांग्रेस सरकार : खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने कहा कि एक साल में कांग्रेस सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, जो भी खेल आयोजित किए जा रहे हैं, उसमें खिलाड़ियों की सेफ्टी पर ध्यान नहीं दिया जाता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी की सरकार के वक्त काफी सुविधाएं मिल जाती थी, लेकिन अब उन्हें पहनने के लिए ट्रैक सुट भी नहीं मिलता और न ही किसी तरह के आयोजन होते हैं.

खेल विकास प्राधिकरण के तहत सुविधाएं कब?
वहीं पिछले 40 सालों से फुटबॉल की कोचिंग दे रहे मुस्ताक अली खान का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने खेल विकास प्राधिकरण बना दिया है, लेकिन उसके तहत अब जल्द से जल्द खेल के क्षेत्र में कदम उठाया जाए, तो खिलाड़ियों को इसकी सुविधा मिलेगी. खेल प्राधिकरण के तहत अलग-अलग खेल एकेडमी का निर्माण और खेल सामाग्री उपलब्ध कराने के साथ ही खिलाड़ियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना और खेल के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराना शामिल होगा, जिससे छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी.

'सुविधा और सेफ्टी उपलब्ध नहीं करा पा रही कांग्रेस'
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि, 'पिछले 15 साल में बीजेपी ने खेल पर काफी काम किया है. साथ ही राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाए गए हैं. बीजेपी शासन काल में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो कि राज्य स्तरीय और देश के लिए खेल चुके हैं.'

कांग्रेस के एक साल पर उपासने ने कहा कि, कांग्रेस सरकार खिलाड़ियों को सुविधा और सेफ्टी उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिसके कारण खिलाड़ी अपने आप को अक्षम समझ रहे हैं.'

'खेल विकास प्राधिकरण को बजट में करेंगे शामिल'
वहीं कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि, 'कांग्रेस ने अपने एक साल के शासनकाल में खेल पर काफी काम किया है और लगातार युवाओं के लिए राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही युवा खेल उत्सव का भी आयोजन किया गया है.'

शैलेष ने कहा कि, 'अगले बजट में विकास प्राधिकरण को भी शामिल किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिल पाए और जो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के बाहर खेलने जाना चाहते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी.'

नहीं थे सवाल के जवाब!
वहीं जब सेफ्टी के सवाल को लेकर सवाल पूछे गए तो शैलेश नितिन त्रिवेदी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था और वह अपनी बात पर अड़े हुए थे कि सरकार खेल को आगे बढ़ाने को लेकर काफी प्रयास कर रही है और अगले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ से काफी खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.

Intro:छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरववVकार को 1 साल पूरा होने वाले है इस 1 साल में खेल को लेकर छत्तीसगढ़ में कितना विकास हुआ है आइए हम इसकी समीक्षा करते हैं और कुछ खिलाड़ियों से और कॉच से जानते हैं कि पिछले 1 साल में कांग्रेस सरकार खेल को लेकर कितनी गंभीर हैआइए हम जानते हैं।




Body:खिलाड़ियों का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आई थी तो उनको सरकार से काफी उम्मीदें थी कि वह खेल को आगे स्तर पर पहुचायेंगे और राज्य में ज्यादा से ज्यादा नेशनल खेल का आयोजन किया जाएगा जिससे यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल कर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा । फिलहाल पिछले 1 साल की समीक्षा करें तो खिलाड़ियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है ऊपर से जो खेल आयोजित हो रहे हैं उसमें भी सेफ्टी को लेकर कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा और काफी दुर्घटनाएं भी हो रही है।

वहीं पिछले 40 सालों से फुटबॉल की कोचिंग दे रहे मुस्ताक अली खान का कहना है कि अब तक विकास प्राधिकरण नहीं बन पाया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को खेल में प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा और अगर विकास प्राधिकरण जल्द से जल्द बनाया जाए तो खिलाड़ियों को काफी सुविधा मुहैया कराई जा सकती है चाहे वह फाइनेंशली हो या सेफ्टी की।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि पिछले 15 साल में बीजेपी द्वारा खेल पर काफी काम किया गया है साथ ही राजधानी सही राज्य के सभी जिलों में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाए गए हैं और बीजेपी शासन काल में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कि राज्य स्तरीय और देश के लिए खेल चुके हैं। वही कांग्रेस के 1 साल में खेल को लेकर सवाल करने पर सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि कांग्रेस सरकार खिलाड़ियों को सुविधा और सेफ्टी उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिसके कारण खिलाड़ी अपने आप को अक्षम समझ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि कांग्रेस की 1 साल के शासनकाल में खेल पर काफी काम किया गया है और लगातार युवाओं के लिए राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है साथ ही युवा खेल उत्सव का भी आयोजन किया गया है । अगले बजट में विकास प्राधिकरण को भी बजट में शामिल किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिल पाए और जो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के बाहर खेलने जाना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।




Conclusion:वहीं जब सेफ्टी के सवाल को लेकर सवाल पूछे गए तो शैलेश नितिन त्रिवेदी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था और वह अपनी बात पर अड़े हुए थे कि सरकार खेल को आगे बढ़ाने को लेकर काफी प्रयास कर रही है और अगले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ से काफी खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर अपने कला को प्रदर्शित करेंगे।

बाइट :- कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी (सफेद जैकेट)
बाइट :- बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने(ब्लू जैकेट)
बाइट :- मुस्ताक अली खान फुटबॉल कॉच शेरा क्लब ( ब्लैक जैकेट)
बाइट :- आमान यादव (खिलाड़ी चेक टीशर्ट)
बाइट :- दीपक साहू (खिलाड़ी पिला टीशर्ट)

नोट :- कुछ खेल के विसुअल रैप से भेज जा रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.