रायपुर: राजधानी में टीकाकरण (corona vaccination ) में तेजी लाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अब इस अभियान में विदेशों के तर्ज पर अब इनाम की घोषणा भी की जा रही है. बता दें राजधानी में कोरोना टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधि नई-नई पहल कर रहे हैं. वैक्सीन लगाओ और इनाम पाओ स्कीम भी इसी तर्ज पर लाई गई है. रायपुर नगर निगम जोन 2 के अध्यक्ष और शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा ने अपने वार्ड वासियों के लिए इनाम की घोषणा की है. (announced reward for corona vaccination)
क्या इनाम दिए जाएंगे वैक्सीनेशन के बदले
वैक्सीन लगावाने वाले लोगों के लिए रोजाना तीन उपहार दिए जाएंगे. जिसमें 5 किलो का एक कुकर, प्रेस और छतरी-रेनकोट शामिल है. बंटी होरा ने बताया कि वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए यह स्कीम लाई गई है. वार्ड में 200 लोगों को वैक्सीनेशन लगना है. ऐसे में रोजाना वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट से रोज 3 लोगों को का नाम निकाला जाएगा. उन्हें वैक्सीनेशन के बदले पुरस्कृत किया जाएगा. (Get corona vaccination and get reward scheme )
21 वें दिन बम्पर प्राइज
पार्षद बंटी होरा ने बताया कि लगातार 20 दिनों तक वैक्सीन लगाने वाले लोगों को उपहार के तौर पर कुकर, आयरन, छतरी और रेनकोट दिया जाएगा. 21 वें दिन बम्पर प्राइज के तौर पर पहला इनाम एलईडी टीवी, दूसरा इनाम फ्रीज और तीसरा इनाम वॉशिंग मशीन के रूप में दिया जाएगा. 21 दिनों तक वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके नाम की पर्ची तैयार की जाएगी. फिर लकी ड्रॉ में पर्ची निकालकर बंपर प्राइज दिए जाएंगे.
लोन वर्राटू: हथियार डालने वाले 19 नक्सलियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
महापौर ने भी की थी इनाम देने की पहल
हाल ही में रायपुर नगर निगम में सर्वदलीय बैठक के बाद महापौर ने भी इनाम देने की बात कही थी. रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा था कि 70 वार्डों में उत्कृष्ट टीकाकरण करवाने वाले वार्डों के लिए इनाम की घोषणा की गई है. जिन वार्डों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन होगा वहां प्रथम पुरस्कार में 10 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 8 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार की राशि 5 लाख रुपए तय की गई है. यह राशि महापौर निधि से वार्ड के विकास के लिए दी जाएगी.
रविवार को टीकाकरण महाअभियान
रविवार को सभी जनप्रतिनिधि पार्षद और सब-इंजीनियर लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए अवेयर करेंगे. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में यह अभियान कल से शुरू होगा. जिसमें 10 जोन के 151 सब-इंजीनियर और 70 पार्षद लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेंगे.
सुनिए, 18 बोली और भाषाओं में कोरोना वैक्सिनेशन जागरूकता गीत
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बुधवार की बजाय गुरुवार को फिर बढ़ गई. इस दिन पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. जबकि बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत थी. गुरुवार को प्रदेश भर में 24 हजार 270 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 317 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 605 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 524 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 81 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7314 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन
छत्तीसगढ़ का वैक्सीनेशन अपडेट
प्रदेश में 24 जून को 1 लाख 58 हजार 472 लोगों को कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की डोज दी गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 3847 केंद्र बनाए गए. 18+ में अब तक 79 लाख 86 हजार 496 डोज लगाए गए.