रायपुर: देश में कोरोना के बढ़ते केसों ने राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार लगातार इसे देखते हुए अलर्ट मोड पर है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एक बैठक लेंगे. इस बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बैठक में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस बैठक में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे.
कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत
रविवार को रिकॉर्ड मरीज मिले
आपको बता दें कि देश में पहली बार एक दिन में रविवार को 1 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर गया है. हालांकि, पिछले दो दिनों की तुलना में मरने वालों की संख्या कम हुई है. लेकिन सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में इनका आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नए मामले सामने आए हैं. 477 लोगों की मौत हुई है और 52,825 लोग ठीक हुए हैं.