रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 109 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,121 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,09,139 पहुंच गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है.
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में मंगलवार को 4168 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 6 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू किया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. बावजूद इसके कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर में 53 कोरोना मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है.
छत्तीसगढ़ के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन
दुर्ग में लगातार हालात खराब
दुर्ग में 1755 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 12 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
13 अप्रैल के आंकड़े-
- नए एक्टिव केस- 15,121
- कुल एक्टिव केस - 1,09,139
- अबतक कुल पॉजिटिव-471994
- मंगलवार को मौत-109
- अबतक कुल मौत-5187
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया गया है. दुर्ग में प्रदेश का पहला लॉकडाउन लगाया गया था. दुर्ग में लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सुकमा में भी आंशिक लॉडाउन की घोषणा की गई है. एक के बाद एक प्रदेश के 20 जिले टोटल लॉकडाउन हो चुके हैं.
सरगुजा, सूरजपुर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा में 13 अप्रैल से लॉकडाउन
13 अप्रैल यानी मंगलवार से सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है. सरगुजा और सूरजपुर दोनों ही जिलों में 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा. गरियाबंद में भी 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जांजगीर-चांपा में 13 अप्रैल शाम 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.