ETV Bharat / state

कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड: 11,447 नए केस और 63 की मौत - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 2,305 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 76 हजार 868 हो गए हैं.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 11:38 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हजार 868 हो गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज रायपुर में 2622 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. शुक्रवार को दुर्ग जिले में 1786 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 14 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई. जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं.

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 2622
दुर्ग 1786
राजनांदगांव 1149
बिलासपुर 687
महासमुंद 548

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस 11,447
कुल एक्टिव केस 76868
अबतक कुल पॉजिटिव 408678
शक्रवार को मौत 63
अबतक कुल मौत 4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख नए मरीज

1 अप्रैल 4617
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हजार 868 हो गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज रायपुर में 2622 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. शुक्रवार को दुर्ग जिले में 1786 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 14 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई. जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं.

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 2622
दुर्ग 1786
राजनांदगांव 1149
बिलासपुर 687
महासमुंद 548

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस 11,447
कुल एक्टिव केस 76868
अबतक कुल पॉजिटिव 408678
शक्रवार को मौत 63
अबतक कुल मौत 4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख नए मरीज

1 अप्रैल 4617
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.